मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, अब लखनऊ के पॉश इलाके में आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क

मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी पर कानून का शिकंजा लगातार मजबूत होता जा रहा है। शनिवार को लखनऊ के डालीबाग स्थित उसकी आठ करोड़ की अवैध संपत्ति को गाजीपुर पुलिस ने कुर्क कर लिया। ये संपत्तियां मुख्तार की मां व बहन के नाम पर दर्ज थीं। इसके पहले बसपा सांसद व मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी के अपार्टमेंट में ईडी ने छापेमारी कर कई सबूत जुटाए थे।

पुलिस के मुताबिक, जिस ग्रैंडियर अपार्टमेंट में ईडी ने छापेमारी की है। वहां मुख्तार की पार्टी कौमी एकता दल का कार्यालय चल रहा था। इन लोगों ने कई प्लाट पर कब्जा किया था।

मुख्तार अंसारी जेल में बंद है। उसके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने, अपहरण, वसूली, मछली से लेकर रेलवे और पीडब्ल्यूडी के ठेकों पर कब्जा करने सहित 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, मुख्तार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, डालीबाग में बटलरगंज बांध के पास उसकी मां राबिया खातून व बहन फहमीदा अंसारी के नाम दर्ज जमीन को कुर्क किया गया है।

यह भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी को झटका, कोर्ट ने सुनाई दस साल की सजा, पांच लाख का जुर्माना

बता दें कि बीते गुरुवार को गाजीपुर की अदालत ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगी भीम सिंह को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई थी। माफिया मुख्तार अंसारी पर दिल्ली से लेकर गाजीपुर और वाराणसी तक गैंगस्टर एक्ट समेत संगीन धाराओं में करीब 60 मुकदमे दर्ज हैं। पूर्वांचल में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गिरोह की दहशत तीन दशक तक व्यापारियों और उद्यमियों में भी खूब थी। भेलूपुर के कोयला व्यवसायी नंद किशोर रूंगटा को अगवा कर हत्या की वारदात ने तो कारोबारियों में खौफ पैदा कर किया था।

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में बाहुबली मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने इन शर्तों के साथ दस दिन की ED कस्टडी में भेजा