मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे राजीव

मुख्य चुनाव आयुक्त

आरयू वेब टीम। केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के दौरे पर पहुंचे हुए थे। उस हेलिकॉप्टर में केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और उत्तराखंड के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे शामिल थे। इसी दौरान गड़बड़ी के चलते मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इमरजेंसी लैंडिंग के चलते राजीव कुमार बाल-बाल बच गए, हालां‍कि इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त जब मिलन की ओर निकल रहे थे, उसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया था। खराब मौसम के कारण पायलट को आगे खतरा महसूस हुआ। जिसे देख पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलिकॉप्टर की पास में ही एक खेत में आपातकालीन सुरक्षित लैडिंग करा दी। तब जाकर राहत की सांस ली। मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए।

यह भी पढ़ें- दुबई से काठमांडू के लिए उड़ी फ्लाइट की लखनऊ में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बुधवार को केंद्रीय चुनाव आयुक्त और उत्तराखंड के उप मुख्य निर्वाचन देहरादून से हेलिकॉप्टर से ट्रेकिंग के लिए मुनस्यारी के मिलम जा रहे थे। खराब मौसम के कारण उनके हेलिकॉप्टर की एक खेत में इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इससे पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था, हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग सफल रही।

यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग कर रहे मिलिट्री के दो हेलिकॉप्टर टकराए, दस की मौत