आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर बहराइच के अलावा श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर व देवरिया का दौरा पर कानून-व्यवस्था का हाल जानने के साथ ही विकास कार्यों व क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे।
बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर दौरे के दौरान योगी ने कहा कि विकास व सुशासन का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा करने व जो नई योजनाएं हैं, उन सब पर विचार-विमर्श के लिए हम यहां आए हैं।
बहराइच में उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का संचालन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। भारत व नेपाल को जोडऩे वाले मार्गों को और अच्छा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां बनाए गए ऑडीटोरियम के जरिए कॉलेज के सभी वर्ग के बारे में उन्हें जानकारी दी गई।
इसके बाद योगी मंडी समिति सलारपुर पहुंचे। धान खरीद की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी जताई। पुलिस लाइन में संचालित मूकबधिर, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से किताब पढ़वाई। इस दौरान कई बच्चे किताब नहीं पढ़ सके, जिसके बाद सीएम ने शिक्षकों पर नाराजगी जातई और शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया।
आज जनपद बहराइच भ्रमण के दौरान नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तथा बच्चों से बात कर पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। pic.twitter.com/WWDexh6nyE
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 29, 2018
इसके अलावा जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने भाजपा सांसद, विधायक व कोर कमेटी के लोगों से भी मिले। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के मनमाने रवैए का मुद्दा भी उठाया। सीएम ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें- प्रकाशोत्सव समारोह: योगी ने कहा, सिर्फ नानक देव में था बाबर को जाबर कहने का साहस