आरयू ब्यूरो, सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले के ओबरा खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर की खदान में चट्टनों के खिसकने से हुए हादसे में रविवार की भोर में तीन और मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है। घटना के बाद रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृत्क के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ऑफिस द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा गया कि घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायल मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- सोनभद्र नरसंहार: योगी की बड़ी कार्रवाई, DM व SP हटे, जांच भी होगी, हेलीकॉटर से सोनभद्र पहुंचें नए अधिकारियों ने संभाला चार्ज
गौरतलब है कि इसके पहले दो मजदूरों को गंभीर स्थिति में बाहर निकाला जा चुका है और शनिवार को दो मजदूरों को मृत अवस्था में निकाला जा चुका है। इस प्रकार खनन हादसे में मरने वालों की कुल संख्या पांच हो गई है। वहीं सोनभद्र के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे थे।
जिलाधिकारी ने आशंका जताते हुए कहा कि खदान में अभी दो और मजदूर दबे हो सकते हैं। बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा राहत बल की भी मदद ली जा रही है। वहीं, सुरक्षा के बीच उसे भी खंगाल कर अन्य मजदूरों के वहां होने की संभावना की पड़ताल करने के बाद ही राहत और बचाव कार्य कर रही टीम हटेगी
ये था पूरा मामला
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के शारदा मंदिर के सामने स्थित सुरेश केशरी की खदान में शुक्रवार की शाम कंप्रेशर मशीन से ड्रिलिंग कर पत्थर तोड़ने का काम चल रहा था। शाम लगभग 4.30 बजे करीब 100 से 150 फिट की ऊंचाई से खदान के मुहाने से तीन से चार बड़ी-बड़ी चट्टाने गिर पड़ी। उस दौरान खदान में काम कर रहे मजदूर रामपाल गोंड़, सुलेन्द्र गोंड़, छोटेलाल गोंड़, राजेन्द्र गोंड़, गुलाब गोंड़, शिवचरण गोंड़ और राम प्रह्लाद गोंड़ उसके नीचे दब गए। हादसे के कुछ ही देर बाद रामपाल और राजेंद्र को तो घायल अवस्था में निकाल लिया गया। शेष पत्थर में ही दबे रहे। देर शाम दबे मजदूरों को निकालने ले लिए राहत कार्य शुरू किया गया।