आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। योगी ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करके इस्तीफा सौंपा। सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक के बाद इस्तीफा सौंपा, हालांकि जब तक नई विधानसभा का गठन नहीं हो जाता तब तक वह केयरटेकर सीएम के तौर पर बने रहेंगे।
योगी के इसतीफे के साथ ही यूपी में दोबारा सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। वहीं राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए, जबकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को शाल उढ़ाकर चुनाव जीतने पर बधाई दी। इस दौरान सीएम के साथ स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे
इससे पहले शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए उनके आवास पर भारी संख्या में नेता, विधायक अधिकारी व व्यापारी पहुंचे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करके आगे के कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया।
बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, राज्य संपत्ति अधिकारी डॉ. वीके सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- एक लाख से अधिक वोटों से गोरखपुर सीट जीतकर बोले CM योगी, प्रधानमंत्री के विकास व सुशासन को जनता ने फिर दिया आशीर्वाद
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से चुनाव लड़े और जीत हासिल की। अपना इस्तीफा देने से पहले आदित्यनाथ ने लखनऊ में पहले कार्यकाल की अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।