आरयू ब्यूरो,लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मु़लायम सिंह यादव सोमवार को मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इससे पहले मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव ने राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधु अस्पताल पहुच न सिर्फ कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर खुला विरोध करने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भले ही अब तक वैक्सीन न लगवाई हो, लेकिन सोमवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना के टीके की पहली डोज ले ली है।
यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
इसी साल जनवरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं भाजपा की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं, जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री में टीका लगेगा, हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था, हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अखिलेश यादव के सुर बदले और वह सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने की वकालत की।