आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में आज एक अजीबो-गरीब मामले ने सबको चौका दिया। जब कोरियर से सात माह का भ्रूण दूसरे शहर भेजने की कोशिश में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में बरामद हुआ। इस बात की जानकारी तब हुई जब कोरियर के लिए जाने वाले सामान को स्कैनर्स से गुजारा जा रहा था। एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर कोरियर बॉक्स में पैक किए गए नवजात बच्चे के शव को स्कैनिंग मशीन में देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक नवजात बच्चे के शव वाला बॉक्स नवी मुंबई भेजा जा रहा था। इस बॉक्स को लाने वाले कोरियर एजेंट को एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया गया और उसे सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआइएसएफ) के हवाले कर दिया गया। सीआइएसएफ ने उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस ने भी युवक से पूछताछ की।
जिसमें पता चला कि नवजात बच्चे के शव वाले बॉक्स को नवीं मुंबई एयर कार्गो से भेजने के लिए एक निजी कोरियर कंपनी ने बुक कराया था। कोरियर कंपनी का एजेंट शिव बरन इसे लेकर एयरपोर्ट पर कार्गो सेक्शन में पहुंचा था। मंगलवार सुबह जब शिव बरन के लाए हुए कार्गो बॉक्स स्कैन किए जा रहे थे तो मशीन के अंदर नवजात बच्चे का शव दिखाई देने पर उसे बाहर निकालकर खोला गया। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी के मुताबिक, बॉक्स खोलते ही कर्मचारियों को उसके अंदर नवजात बच्चे का शव मिला। इसके बाद सीआइएसएफ को जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें- दुबई से प्राइवेट पार्ट में भरकर तस्कर लाया 40 लाख का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर गया पकड़ा
कोरियर लेकर आए शिव बरन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह बॉक्स हजरतगंज स्थित इंदिरा आइवीएफ हॉस्पिटल से बुक कराया गया था। बुक कराने वाले व्यक्ति का नाम चंदन यादव था, हालांकि कोरियर एजेंट बॉक्स के अंदर नवजात बच्चे का शव होने से जुड़े कोई कागजात नहीं दिखा पाया है।
लखनऊ पुलिस के मुताबिक, कोरियर बॉक्स के अंदर नवजात बच्चे के शव को उस केमिकल से सुरक्षित किया गया था, जो किसी जीव के शव को लंबे समय तक संरक्षित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह बॉक्स इंडिगो लखनऊ-मुंबई फ्लाइट नंबर 6E2238 से भेजा जाना था। इसे नवी मुंबई की रूपा सोलिटायर प्रीमिसेस, सीओ, ओपी, एसओसी, लिमिटेड, सेक्टर-1, बिल्डिंग नंबर-1, मिलेनियम बिजनेस पार्क, नवी मुंबई के पते पर कोरियर किया गया था।
यह भी पढ़ें- बैंकॉक से तस्कर छिपाकर लाया था लाखों का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर गया पकड़ा
बताया ये भी जा रहा है कि यह नवजात बच्चे का शव नहीं बल्कि सात महीने का भ्रूण है, जो आइवीएफ कराने वाली महिला का मिसकैरेज होने के कारण समय से पहले मृत पैदा हुआ है। दंपती के आग्रह पर मिसकैरेज का कारण जानने के लिए इसे इंदिरा आइवीएफ अस्पताल की तरफ से मुंबई भेजा जा रहा था, हालांकि कोरियर कंपनी को इसे सड़क के रास्ते भेजना था, लेकिन क्लर्क की गलती के चलते यह एयर कार्गो में चला गया। दंपती को दोक बार मिसकैरेज हो चुका है. उसका कारण जानकर तीसरी बार पहले ही इलाज में सावधानी बरतने के लिए इस भ्रूण की जांच कराई जानी थी।