आरयू संवाददाता, मुजफ्फरनगर। यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा हो गया है। गुरुवार दोपहर केमिकल फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर स्थित देख डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि थाना नई मंडी क्षेत्र में मखियाली स्थित बजरंग ऐलम फैक्ट्री में हादसा हुआ है। केमिकल बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। हादसे में मजदूर भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव निवासी अली नवाज (42) पुत्र सैदा हसन और संभल जिले के चंदौसी निवासी रामभोरन (55) की मौत हो गई। हादसे में कसौली का ही जयपाल (60) पुत्र प्रभु गंभीर रूप से घायल हो गया है।
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल की चपेट में आकर जयपाल झुलस गया है, उसकी हालत गंभीर है। एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
सीएम योगी ने जताया शोक
वहीं घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुजफ्फरनगर स्थित केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से जिंदा जलकर नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत, 19 घायल
मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।