आरयू संवाददाता, बाराबंकी। लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी की सुमली नदी में आज एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में 25 लोगों को लेकर सुमली नदी पार कर रही नाव पलट गई। इस दौरान आधा दर्जन लोग नदी में डूब गए। हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और तेजी से बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रहात बचाव कार्य कर नदी से शव निकाले।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुरखाला थाना के ग्राम बेराना मऊ मंझारी में हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर गगरन देव स्थान पर मेला आयोजित किया जाता है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सुमली नदी के दूसरे छोर पर बसे गांव ककराहा मजरे चंद सिहाली के ग्रामीण मंगलवार को शाम चार बजे एक छोटी नाव पर सवार होकर मेला देखने जा रहे थे। उसी समय नाव पलट गई। हादसे के समय नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि नाव पलटने के बाद अधिकतर लोग तैरकर किसी तरह बाहर आए। इस दौरान तीन लोगों के नदी में डूब जाने से मौत हो गई। इनमें दो मासूम भी शामिल हैं। घटना की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने इसकी खबर पुलिस को दी।
सूचना पर डीएम अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स सहित एएसपी डा. अखिलेश नारायण सिंह, एसडीएम रामनगर तान्या सिंह, सीओ योगेंद्र कुमार व मोहम्मदपुरखाला पुलिस मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोर की मदद से शुरू किए गए बचाव कार्य में दो बच्चों सहित तीन लोगों के शव बरामद किए गए। वहीं चार अन्य लोगों को सीएचसी पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें- कुशीनगर में बड़ा हादसा, नदी में नाव पलटने से दस डूबे, तीन युवतियों की मौत, सात को मछुआरों ने बचाया
डीएम ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि नाव पर सवार लोग दूसरे गांव मेला देखने जा रहे थे। अधिक लोग सवार होने की वजह से नाव असंतुलित हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सात लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया। वहीं 17 लोग तैरना जानते थे, जो खुद तैरकर निकल गए। सात लोगों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मरने वालों में तीन बच्चे रितु पुत्री जयकरण, प्रियंका पुत्री रामप्रवेश और हिमांशु पुत्र छोटू शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इन दिनों सुमली नदी में पानी कम है। लोगों को तैरने में दिक्कत नहीं हुई। 17 लोग खुद तैर कर निकल आए थे। ग्रामीणों का कहना है कि नाव पर सवार सभी लोग बाहर निकल आए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने कहा कि आपदा निधि से मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मदद दिलाई जाएगी।