आरयू वेब टीम। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में टैंक से नदी पार करने के अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में जेसीओ सहित पांच जवान की जान चली गई। यह दुर्घटना बीती रात लेह से करीब 346 किलोमीटर दूर एक सैन्य अभ्यास के दौरान में अचानक जलस्तर बढ़ने के चलते हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत सेना की अन्य टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
इस संबंध में रक्षा अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शुक्रवार शाम दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के अभ्यास के दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें सेना के जवान फंस गए। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बाढ़ के पानी के बीच बचाव कार्य चलाना चुनौतियों से भरा था, लेकिन फिर भी जवान अपने साथियो को बचाने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका जिसके बाद हादसे में एक जेसीओ और चार जवान समेत भारतीय सेना के पांच जवान की मौत हो गई। सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद खाई में गिरी बस, दस तीर्थयात्रियों की मौत, 33 यात्री घायल
शनिवार दोपहर अधिकारियों ने जानकारी दी कि टैंक में सवार जेसीओ सहित पांच बहादुर जवानों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी है। सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। शवों को अस्पताल ले जाया गया है। यहां से आगे की प्रक्रिया शुरू की गई है। अभी जवानों के नाम और पते की जानकारी सामने नहीं आई है।
दरअसल शुक्रवार को दौलत बेग ओल्डी में टैंक अभ्यास चल रहा था और सेना के कई टैंक यहां मौजूद थे। इस दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास एक टी-72 टैंक द्वारा नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था। अभ्यास के तहत जब एक टैंक नदी को पार करने की कोशिश करने लगा तो अचानक से नदीं का प्रवाह तेज हो गया और सेना के जवानों की कड़ी मशक्कत के बाद भी टैंक से नियंत्रण कम होता गया। ऐसे में तेज बहाव का पानी सेना के पांच जवानों और टैंक को बहा कर ले गया।