आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजधानी लखनऊ में विद्या भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार को संवेदनशील होना चाहिए और बिना किसी भेदभाव के योजनाओं को समाज के सभी वर्ग तक पहुंचाने के लिए काम करना चाहिए और हम राज्य में यही कर रहे हैं।
योगी ने कहा, ‘देश वही है, नेतृत्व बदलने से देश के हर नागरिक के मन में कैसे नया विश्वास जागृत होता है। सरकार कैसे संवेदनशील होकर बिना भेदभाव के योजनाओं को समाज के हर तबके तक पहुंचाने का काम करती है, ये आज हमें दिख रहा है।’
आगे कहा कि बटी हुई आवाज को दुनिया दबा देती है, इसलिए देश के नागरिकों को एकजुट होने की जरूरत है। योगी ने कहा, ‘जब भारत जाति, मत-मजहब, क्षेत्र, भाषा और तमाम अन्य भागों में विभाजित होकर बोलता है, तब हमारी खंडित आवाज को दुनिया दबाने का कार्य करती है। जब 135 करोड़ की आबादी का भारत एक साथ बोलता है, तब वह दुनिया के सामने सबसे बड़ी ताकत बनकर खड़ा होता है।’
यह भी पढ़ें- सीएम योगी का निर्देश, अभियान चला निर्माणाधीन परियोजनाओं को कराएं पूरा, फोन न उठाने वाले अफसरों को भी दी सुधरने की चेतावनी
दरअसल मुख्यमंत्री आज ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत विद्या भारती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश के हरेक नागरिक को ईमानदार होकर काम करने की जरूरत है, ‘हर एक व्यक्ति ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आजादी के ‘अमृत काल’ को जीवन का ध्येय बनाकर कार्य करे। हमें एक सशक्त और समर्थ भारत का निर्माण करना होगा, तब भारत दुनिया का नेतृत्व करता हुआ दिखाई देगा।’