नाका: होटल में चार बहन व मां की हत्‍याकर युवक ने थाने पहुंच बताई वजह, Video भी किया वायरल, साल के पहले दिन सामूहिक हत्‍याकांड से दहली राजधानी

मां बहनों की हत्‍या
हत्‍याकांड में शामिल बदर व बेटा असद।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ साल के पहले दिन ही सामूहिक हत्‍याकांड से दहल उठी। नाका इलाके के होटल शरणजीत के कमरे में युवक ने अपनी चार छोटी बहनों व मां को निर्ममता से मार डाला। इस खूनी खेल में उसकी सहायता बाप ने भी की। हत्‍याकांड को अंजाम देने के बाद सनकी युवक ने न सिर्फ वीडियो बनाकर वायरल किया, बल्कि नाका थाने पहुंच 24 वर्षीय युवक ने सामूहिक हत्‍याकांड को अंजाम देने के बारे में बताया तो पुलिस भी सिहर उठी। युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही कुछ ही देर में स्‍थानीय पुलिस के अलावा बड़े अफसर भी होटल के कमरे में पहुंचे तो अंदर पांच लाशें देख सन्‍न रह गए। नाका पुलिस पांचों शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही पिता की तलााश में जुट गयी है।

नाका पुलिस के मुताबिक आगरा जिले के इस्लाम नगर टेढ़ी बगिया निवासी बदर पत्‍नी अस्मा के अलावा बेटे असद (24) व चार बेटियों आलिया (नौ), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के शरणजीत होटल के कमरे में ठहरे थे। असद ने आज सुबह नाका थाने पहुंचकर जानकारी दी कि उसने मां व चारों बहनों की गला कसकर हत्‍या कर दी है। इस काम में उसकी सहायता पिता ने भी की है। घटना को अंजाम देने के बाद वह पिता को चारबाग स्‍टेशन छोड़कर थाने आया है। हैवानियत की दास्‍तान सुन पुलिस के होश उड़ गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया प्रारंभिक पूछताछ में असद ने अपनी चार बहनों और माता की हत्या करने की घटना को कबूल करते हुए बताया कि मोहल्ले वाले इनके परिवार को परेशान कर रहे थे। इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी मां और बहन का क्या होगा, इसलिए इसने उनको मार देने का फ़ैसला किया।

यह भी पढ़ें- खौफनाक: मां-पत्‍नी व मासूमों समेत घर के आठ सदस्‍यों की युवक ने की कुल्‍हाड़ी से हत्‍या, खुद भी दी जान

लखनऊ आने से पहले असद परिवार को अजमेर लेकर गया फ़िर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया, रात में धोखे से शराब पिलाई और कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी। इस काम में पिता ने मदद की।

असद की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आला कत्ल ब्लेड व दुपट्टा बरामद कर लिया है। देर रात तक पुलिस अरशद से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ कर रहे थीं।

दबंगों ने कब्‍जा की जमीन, पुलिस भी मिली हुई

वहीं असद का वीडियो भी दूसरी ओर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में असद ने चार छोटी बहनों व जन्‍म देने वाली मां की हत्‍या के लिए अपने मोहल्‍ले वालों को जिम्‍मेदार ठहराया है। उसने दावा किया है कि उसकी जमीन कब्‍जा कर ली गयी, पुलिस भी दबंगों से मिली हुई है उसने कोई सुनवाई नहीं की। उसे डर था कि उसे कुछ हो जाएगा तो उसकी बहनों को हैदराबाद में बेच दिया जाएगा, इस वजह से उसने अपनी बहनों को मार डाला। वीडियो में अरशद धर्म परिर्वतन करने, घर में मंदिर बनाने जैसी बातें भी कह रहा है।

मोहल्‍लेवाले बनाए रखते थे दूरी

दूसरी ओर अरशद के मोहल्‍ले वालों ने मीडिया को बताया कि अरशद बहुत ही गुस्सैल है। कुछ दिन पूर्व ही पड़ोसी दुकानदार से उसका झगड़ा हुआ। जिसके बाद असद ने छत से खड़े होकर उस पर पथराव कर दिया। मोहल्ले के लोग उससे दूर ही रहते थे।

परिवार अकसर रहता था गायब

पड़ोसियों के अनुसार असद दिल्ली वाले के नाम से मशहूर है। उसकी बहन और मां भी किसी से मतलब नहीं रखती थीं। बताया जा रहा है कि यह परिवार 12 दिन पहले घर से गया था। दो-दो महीने के लिए पूरा परिवार कहीं भी गायब हो जाता था।

बेटी की कर चुका था हत्‍या, पत्‍नी भी लापता!

वहीं असद के काम के बारे में किसी को भी स्पष्ट पता नहीं है, लेकिन वो शुरूआत में फेरी लगाने का काम करता था।उसके बाद में उसने वो काम भी छोड़ दिया। असद के बारे में चर्चा तो ये भी है कि पूर्व में उसने अपनी एक बेटी को मार डाला था। उसकी पत्नी कहां गई, किसी को जानकारी नहीं है। मोहल्ले के लोग भी उसके अजीबो-गरीब व्यवहार के चलते उससे कम ही बातचीत करते थे।

नहीं थीं किसी से दोस्‍ती

पड़ोस के लोगों ने बताया कि असद खुद में ही मगन रहता है। इस्लाम नगर में वो काफी समय से रह रहा, लेकिन उसकी दोस्ती किसी से भी नहीं थी और ना ही वो किसी के साथ उठता-बैठता था। सामान खरीदने के लिए कभी घर से निकला तो ठीक, बाकी समय वो किसी को दिखाई भी नहीं देता था।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: UP में आर्थिक तंगी के चलते युवक ने पत्‍नी व तीन मासूम बच्‍चों की हत्‍या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में…