आरयू ब्यूरो, लखनऊ। डासना मंदिर के महंत महामंडेश्वर यति नरसिंहानंद के जहरीले बयान के बाद उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर गाजियाबाद व मेरठ समेत देश में कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहें हैं। इस बीच कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने केंद्र और राज्य सरकारों से यति नरसिंहानंद के खिलाफ हेट स्पीच, यूएपीए और एनएसए की गंभीर धाराओं में एक्शन की मांग की है।
सांसद ने कहा कि नरसिंहानंद जैसे ढोंगी, पाखंडी लोगों ने एक बार फिर अपनी गंदी जुबान से नफरत का जहर उगला है और हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की है, जो हम सबके लिए नाकाबिले बर्दाश्त है। प्यारे नबी जो पूरी दुनिया के लिए रहमत और शांति का पैगाम लेकर आए थे, उनकी शान में ये अपनी गंदी जुबान से गुस्ताखी कर रहा है। जो हर अमन पसंद हिन्दुस्तानी चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, सब के लिए ना काबिले बर्दाश्त है।’
यह भी पढ़ें- नरसिंहानंद के जहरीले बयान से फैली अशांति पर मायावती ने कहा, प्रदर्शनकारियों पर हुई कार्रवाई, लेकिन असली दोषी है भयमुक्त
रविवार को इकरा हसन ने यह भी कहा कि नरसिंहानंद हर बार अपनी जुबान से नफरत का बीज बोकर कानून से बच जाता है, क्योंकि राज्य सरकारें ईमानदारी से अपना फर्ज नहीं निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र व राज्य सरकारों के जिम्मेदारों से यह कहना चाहती हूं कि अब उनका ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा।
झूठे पाखंडियों के खिलाफ दिखावटी कार्रवाई न की जाए
सांसद ने मांग करते हुए आगे कहा कि यति नरसिंहानंद और इन जैसे झूठे पाखंडियों के खिलाफ दिखावटी कार्रवाई न की जाए, बल्कि हेट स्पीच, यूएपीए और एनएसए की गंभीर धाराओं में कार्रवाई हो, ताकि कोई भी भविष्य में ऐसी जुर्रत ना कर सकें। हम संसद और सुप्रीम कोर्ट में हर मुमकिन कार्रवाई करेंगे। अपना विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि संविधान ने जो हमें सिर उठाकर जीने का अधिकार दिया है, उसे हम लेकर रहेंगे, हरगिस चुप नहीं बैठेंगे।