आरयू वेब टीम। नासा ने शनिवार 25 दिसंबर को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप लॉन्च किया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी को उम्मीद है कि ये प्रारंभिक ब्रह्मांड के रहस्यों को उजागर करेगा। नासा ने आज क्रिसमस के मौके पर जेम्स वेब टेलीस्कोप को दोपहर 12.20 बजे जीएमटी पर लॉन्च किया है।
नासा अभी तक अंतरिक्ष की जानकारियों के लिए हबल स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया करता था, लेकिन जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप, हबल टेलीस्कोप से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली है। इसे बनाने से लेकर लॉन्च करने तक में दस अरब डॉलर का खर्च आया है।
यह भी पढ़ें- DRDO ने पिनाका-ER का किया सफल परीक्षण, दुश्मनों के मंसूबे को करेगा तबाह
नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने लॉन्च से पहले चेतावनी दी थी कि ‘300 से ज्यादा चीजें गलत हो सकती हैं, जो लॉन्च को रोक सकती है। इस सप्ताह अधिकारियों ने बताया था कि रॉकेट और टेलीस्कोप के बीच रुक-रुक कर कम्युनिकेशन हो रह है।
ब्रह्मांड की उत्तपति पर खोज
जेम्स वेब टेलीस्कोप के अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद, ब्रह्मांड के निर्माण के शुरुआती चरणों के दौरान बने सितारों और आकाशगंगाओं की ओर 13.7 अरब वर्ष पीछे देखने का प्रयास करेगा। जेम्स वेब टेलीस्कोप को धरती पर इंसानों द्वारा बनाया गया टाइम मशीन भी कहा जा रहा है, क्योंकि ये ब्रह्मांड की उत्तपति की खोज करने वाला है। नासा के मुताबिक, जेम्स वेब टेलीस्कोप को फ्रेंच युगाना से एक यूरोपीय एरियन रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया है। वहीं, नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने इस मिशन को आसाधारण मिशन कहा है।
ऐतिहासिक खोज की उम्मीद
नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप विश्व विख्यात हबल स्पेस टेलीस्कोप का उत्तराधिकारी है, जिसे साल 1990 में लॉन्च किया गया था। हबल स्पेस टेलीस्कोप के जरिए नासा ने बड़े-बड़े खोज करने में कामयाबी हासिल की है और अब जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ब्रह्मांड की दुनिया में ऐतिहासिक खोज करेगा।