विधानसभा में पद-गोपनीयता की शपथ लेने के बाद बोलीं नसीम सोलंकी, “दो साल से विकास कार्य रुके, मैं घर नहीं बैठूंगी”

नसीम सोलंकी शपथ
नसीम सोलंकी को शपथ दिलाते सतीश महाना।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा में बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नसीम को शपथ दिलाई। नसीम सोलंकी शहर की दूसरी मुस्लिम महिला विधायक हैं।

वहीं नसीम ने शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह पूरे समर्पण से अवाम की सेवा करेंगी। ‘‘क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पिछले दो सालों से विकास कार्य रुके हुए हैं। मैं चुनाव जीतने के बाद घर पर नहीं बैठूंगी बल्कि लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएं हल करने के लिये काम करूंगी।’’

यह भी पढ़ें- परिवार के साथ सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस कमिश्‍नर के सामने किया सरेंडर

शपथ ग्रहण के दौरान आर्यनगर के सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी और उनकी पत्नी वंदना वाजपेयी भी मौजूद रहीं। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान, सपा ग्रामीण जिला इकाई के प्रवक्ता नसीम रजा, हाजी सरताज अनवर आदि सपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में सात विधानसभा सीटों पर लहराया भगवा, सीसामऊ-करहल में दौड़ी साइकिल

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नसीम सोलंकी को एक बैग दिया। नसीहत देते हुए कहा कि इस बैग में विधानसभा से जुड़े कागजात हैं और इनको पढ़ना। सभी से कहता हूं कि विधानसभा में मुद्दों पर पढ़कर आएं। उन्होंने नव निर्वाचित विधायक को विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। साथ ही कहा कि जो लोग विधानसभा की कार्यवाही में इंट्रेस्टेड होते हैं, उन्हें मैं पूरा मौका देता हूं। आप पहली बार विधायक बनी हैं विधानसभा के तौर तरीकों को अच्छे से समझिए। नियमों का पालन करिए।

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव में कहीं पथराव, कहीं लाठीचार्ज, मतदाताओं ने पुलिस पर लगाया वोटिंग से रोकने का आरोप