आरयू ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने आज विधानसभा चुनाव के लिए अपने 23 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी की है। सपा ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम समेत बसपा के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसमुद्दीन सिद्दीकी व बहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सिबगततुल्लाह अंसारी के साथ ही चर्चित अतीक अहमद के टिकट की घोषणा की है।
23 नामों की लिस्ट में सात नामों ने दूसरे के टिकट को काटकर जगह बनाई है। यह जानकारी आज सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी कार्यलय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को दी।
आइयें जानते है सपा ने किन 23 नेताओं पर अब जताया है भरोसा –
1- बुढ़ाना से कंवर हसन, 2- चरथावल से अब्दुल्लाह राणा, 3- मुज्जफरनगर से गौरव स्वरूप 4- स्वार से अब्दुल्ला आजम, 5- चमरौआ से नसीर अहमद, 6- विलासपुर से बीना भारद्वाज 7- बड़ौत से सुक्रमपाल सिंह, 8- दादरी से रविन्द्र भाटी, 9- शिकारपुर से राकेश शर्मा, 10- संडीला से अब्दुल मन्नान, 11- अमॉपुर से वीरेन्द्र सोलंकी, 12- मीरगंज से शराफतयार खां 13- बरेली शहर से राजेश अग्रवाल, 14- तिलहर से कादिर अली, 15- कानपुर कैण्ट से अतीक अहमद, 16- बांदा से हसनुद्दीन सिद्दीकी, 17- खागा से ओमप्रकाश गिहार, 18- मंझनपुर से शिवमोहन धोबी, 19- बारा से अजय भारतीय, 20- रूदौली से बृज किशोर सिंह उर्फ डिंपल सिंह, 21- रूद्रपुर से अनुगृह नारायण सिंह, 22- बरहज से गेनालाल यादव, 23- गाजीपुर मोहम्मदाबाद से सिबगततुल्ला अंसारी का नाम नई सूची मे प्रत्याशी के रूप में घोषित किया गया है।
इन सात लोगों के सपा आलाकमान ने काटे टिकट-
1- चरथावल से मुकेश कुमार, 2- तिलहर से अनवर अली, 3- कानपुर कैण्ट से हाजी परवेज, 4- बॉदा से कमल सिंह मौर्या, 5- मंझनपुर से हेमन्त टुन्नू, 6- रूदौली से अनुप पाण्डेय, 7- रूद्रपुर से प्रदीप यादव का विधानसभा टिकट कैंसिल कर दिया गया है।
प्रेसवार्ता में शिवपाल यादव ने बताया कि यह सारे फैसले नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की मर्जी से लिये गये हैं।