नौकरी देना तो दूर, योगी सरकार ने बेरोजगारी भत्‍ता भी छीनकर युवाओं के साथ किया अन्‍याय: रालोद

मजबूर किया मुस्लिम परिवार को
वसीम हैदर। (प्रदेश उपाध्यक्ष रालोद)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार द्वारा युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्‍ते को बंद किए जाने को लेकर सोमवार को राष्‍ट्रीय लोकदल ने इसे युवाओं के साथ अन्‍याय बताया है। आरएलडी के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने आज अपने एक बयान में कहा कि योगी सरकार ने बेरोजगारों को मिलने वाला सरकारी भत्ता बंद करके बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय किया है।

उन्‍होंने आगे कहा कि बेरोजगारी के दौर में अधिकतर इसी भत्‍ते से मिलने वाले  रूपयों का इस्‍तेमाल अपना भविष्‍य संवारने के लिए सरकारी भर्तियों के फार्म आदि जैसे खर्चें उठाते थे, साथ ही इन पैसों से इनका जेब खर्च भी निकल जाता था।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में बीजेपी को झटका, कैराना में RLD तो नूरपुर में जीती सपा

प्रदेश उपाध्‍यक्ष ने भाजपा सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा ने साढ़े चार साल पहले दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का झूठा सपना दिखाकर बेरोजगारों युवाओं को ठगा था। इसके बाद यही कारनामा विधानसभा चुनाव के समय यूपी में भी भाजपा ने एक बार फिर दोहराते हुए युवाओं का वोट लेने के बाद उन्‍हें नौकरी नहीं दी।

यह भी पढ़ें- गांव तो दूर राजधानी में भी बिजली नहीं दे पा रही योगी सरकार, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी कर रहा मनमानी: रालोद

इन सबके बाद भी नौकरी नहीं देने वाली योगी सरकार का मन नहीं भरा तो अब बेरोजगारों से उनका भत्‍ता छीनकर रही-सही कसर पूरी कर दी गयी। जिसके बाद यूपी के अधिकतर बेरोजगारों को जेब खर्च के लिए भटकना पड़ रहा।

 “रोजी रोटी दे न सके जो वह सरकार निकम्‍मी है,…

वसीम हैदर ने भाजपा का चुनावी नारा याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा जब सत्‍ता के बाहर थी तो उसका नारा “रोजी रोटी दे न सके जो वह सरकार निकम्‍मी है, जो सरकार निकम्‍मी है वह सरकार बदलनी है” का नारा लगाती थी, लेकिन सत्‍ता में आने के बाद उसने कोई काम नहीं किया और अब युवा उसी के नारों के साथ सड़कों व गलियों में उतरकर भाजपा को एक बार फिर सत्‍ता से बाहर का रास्‍ता दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें- विधानसभा का घेराव करने जा रहे रालोद कार्यकर्ताओं से पुलिस की धक्‍का-मुक्‍की, फूंका सीएम का पुतला