आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नई शिक्षा नीति को देखते हुए यूपी में तैयारियां तेज कर दी गयीं हैं। बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करने हेतु 17 सदस्यीय टास्क फोर्स के गठन को संस्तुति प्रदान कर दी। टास्क फोस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को दी गयी है, जबकि जबकि बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी सह-अध्यक्ष होंगे।
यह भी पढ़ें- HRD का नाम बदलकर किया गया शिक्षा मंत्रालय, नई शिक्षा नीति को भी मिली मंजूरी
वहीं डॉ. जीसी त्रिपाठी, अध्यक्ष, यूपी राज्य उच्च शिक्षा परिषद, रेणुका कुमार, एसीएस, बेसिक शिक्षा विभाग एस.राधा चौहान, एसीएस प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा, मोनिका एस. गर्ग, एसीएस, उच्च शिक्षा विभाग, आराधना शुक्ला, एसीएस, माध्यमिक शिक्षा विभाग, अनिल स्वरूप, पूर्व सचिव भारत सरकार, अशोक गांगुली, पूर्व अध्यक्ष सीबीएसई भी इस टास्क फोर्स के सदस्य होंगे।
यह भी पढ़ें- अफसरों के साथ बैठक कर बेसिक शिक्षा मंत्री ने जाना शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के कार्यों की प्रगति, ये निर्देश भी दिए
इसके अलावा डॉ. विनय पाठक, कुलपति, अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ, वाचस्पति मिश्र, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, वी.पी. खंडेलवाल, पूर्व निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, पूर्व निदेशक, माध्यमिक शिक्षा भी इस टास्क फोर्स में सदस्य नामित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- ‘नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ 21वीं सदी के नए भारत की बनेगी बुनियाद: PM मोदी
इस महत्वपूर्ण टास्क फोर्स में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. अरविंद मोहन, डॉ. निशी पांडेय तथा डॉ. अब्बास नैयर भी सदस्य के रूप में सेवाएं देंगे। विजय किरण आनंद, महानिदेशक, सर्व शिक्षा अभियान टास्क फोर्स के सदस्य सचिव होंगे।