NSG पहुंची अयोध्या, राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को जांचा

एनएसजी पहुंची अयोध्या

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एनएसजी की टीम बुधवार दोपहर अयोध्या पहुंची है। टीम ने राममंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली है। एनएसजी की टीम 20 जुलाई तक अयोध्या में रहकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल करेगी। टीम का खास फोकस रामजन्मभूमि की सुरक्षा पर होगा।

वहीं 19-20 जुलाई को एनएसजी सुरक्षा को लेकर रिहर्सल भी कर सकती है। एनएनसी की टीम बुधवार को राममंदिर परिसर में करीब दो घंटे रही। बताया कि एनएसजी के कुछ जवान ही अभी अयोध्या पहुंचे हैं। शेष टुकड़ी 19 जुलाई को आएगी और अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेंगे। इससे पहले आज पहुंची टीम ने पूरे परिसर का भ्रमण किया। राममंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी ली।

टीम ने पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ, एसएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। इसमें खुफिया एजेंसियाें के अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। टीम ने हनुमानगढ़ी व कनकभवन का भी निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या-प्रयागराज में बनेगा अतिविशिष्ट राज्य अतिथि गृह, मुख्यमंत्री ने देखी डिजाइन, दिए निर्देश

मालूम हो कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी होता रहा है। 22 जुलाई से सावन मेला भी शुरू हो रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में कावड़ियां भक्त भी अयोध्या आते हैं। ऐसे में सावन मेले से पहले अयोध्या की सुरक्षा कीे और पुख्ता करने की तैयारी हो रही है।

यह भी पढ़ें- राम मंदिर परिसर में SSF जवान की संदिग्‍ध हाल में मौत, माथे के बीच लगी थी गोली, मचा हड़कंप