आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बनाने को करीब-करीब स्थिति साफ हो गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस सरकार की भविष्यवाणी कर दी है। भाजपा नेता ने कहा है कि यह शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी।
गड़करी ने यह भी कहा कि ‘कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के बीच वैचारिक मतभेद है। सरकार बनने के बाद भी सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी।’ उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हिंदुत्व की विचारधारा पर आधारित था और आज भी हमारे बीच वैचारिक मतभेद नहीं है। इस तरह के गठबंधन को तोड़ना न केवल देश के लिए बल्कि हिंदुत्व के लिए और महाराष्ट्र के लिए भी एक नुकसान है। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने इसे अवसरवाद का गठबंधन बताया है।
यह भी पढ़ें- शरद पवार का दावा, महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP-कांग्रेस की बनेगी सरकार
मालूम हो कि महाराष्ट्र में कई दिनों की माथापच्ची के बाद सरकार गठन की रूपरेखा सामने आ गई है। सूत्रों मानें तो महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा, जैसा कि अनुमान था। सरकार में दूसरे नंबर के मंत्रालय यानी गृह पर शरद पवार की पार्टी एनसीपी का कब्जा होगा तो कांग्रेस के हिस्से में राजस्व मंत्रालय आया है।