NDA से अलग हुई TDP ने BJP का मतलब बताया जनता ब्रेक प्रॉमिस, अविश्‍वास प्रस्‍ताव का ऐलान

टीडीपी

आरयू वेब टीम। 

हाल हीं में लोकसभा उपचुनाव में तीन सीटों पर हार का मुंह देखने वाली भारतीय जनता पार्टी को आज एक बार फिर झटका लगा है। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने से नाराज मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने एनडीए से समर्थन वापस ले लिया है।

यह भी पढ़ें- BJP के नए मुख्‍यालय का उद्धटन कर बोले मोदी, हमारी पार्टी राष्‍ट्र भक्ति के लिए है प्रतिबद्ध

इतना ही नहीं समर्थन वापस लेने के बाद टीडीपी नेता ने दिल्‍ली में मीडिया के सामने बीजेपी का मतलब ब्रेक जनता प्रॉमिस बताया है। 16 सांसदों वाली टीडीपी एनडीए का साथ छोड़ने का फैसला उस समय लिया है, जब अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ आ रहे BJP विधायक समेत पांच की सड़क हादसे में मौत, देखें वीडियो

वहीं टीडीपी ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव का एलान भी कर दिया है। एनडीए की सरकार में ऐसा पहली बार है जबकि अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया गया है। वहीं अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर कांग्रेस समेत कई दलों ने समर्थन का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें- सोलर अलायंस समिट: नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अक्षय ऊर्जा स्रोतों से करेगा बिजली का उत्पादन