NEET मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, दो हफ्ते में NTA व केंद्र से मांगा जवाब

एनटीए का जवाब
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। नीट यूजी परीक्षा को लेकर विवाद जारी है।
परीक्षा मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सख्‍त रुख दिखाया है। कोर्ट ने सख्‍ती दिखाते हुए सरकारी टेस्टिंग एजेंसी एनटीए को चेतावनी दी है और कहा है कि एंट्रेंस एग्‍जाम कंडक्‍ट कराने में जरा भी गलती हुई है तो उसे स्‍वीकार करना चाहिए। इसमें सुधार की जरूरत है।

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने सुनवाई के दौरान माना कि नीट एग्‍जाम में कुछ गड़बड़ी हुई है। उन्‍होंने केंद्र और एनटीए को फटकार लगाते हुए कहा कि लाखों बच्‍चों ने बहुत मेहनत की है, जिसे नजरअंदाज नहीं कर सकते। कोर्ट ने केंद्र और एनटीए से कहा कि वे याचिकाओं को प्रतिकूल मुकदमे के तौर पर ना लें।

साथ ही कहा, ‘अगर किसी की ओर से 0.001 प्रतिशत लापरवाही भी हुई है तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए।’ सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को कहा है कि आठ जुलाई को तैयार होकर आएं।

यह भी पढ़ें- NTA का सुप्रीम कोर्ट में जवाब, ग्रेस मार्क्स रद्द, 1563 छात्रों को दोबारा NEET एग्जाम का मिलेगा ऑप्शन

बता दें कि इससे जुड़ी पिछली याचिकाओं पर अगली सुनवाई आठ जुलाई को तय हुई है। नीट यूजी परीक्षा मामले में नई याचिकाएं भी दायर की गई हैं, जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और नीट को नोटिस जारी किया है। इन पर दो हफ्ते के भीतर जवाब मांगा गया है।

यह भी पढ़ें- फिर से NEET की परीक्षा कराने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नाटिस जारी कर मांगा पेपर लीक पर जवाब