सपा ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर उठाई NEET परीक्षा फिर से कराने की मांग, पुलिस ने बलपूर्वक रोका

समाजवादी छात्रसभा
प्रदर्शन करते सपाई व घेराबंददी करती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा छात्र सभा ने मंगलवार को नीट, नेट परीक्षाओं में पेपर लीक और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली के खिलाफ राजधानी लखनऊ में व‍िरोध प्रदर्शन क‍िया। प्रदर्शन के चलते विक्रमादित्य मार्ग पर पुलिस ने रास्ता बंद कर दिया। नीट की परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर सपा छात्रसभा के सदस्य सपा कार्यालय से लोक भवन की ओर जुलूस निकाल रहे थे।

प्रदर्शनकारी काले झंडे लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। जैसे ही जुलूस विक्रमादित्य मार्ग पर पहुंचा, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसे लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने सपा छात्रसभा के कई पदाधिकारियों को हिरासत में लिया। इसके बावजूद, प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की।

वहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डन भेज दिया। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं समेत महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस घसीटते हुए बस तक ले गई। सपा नेत्री पूजा शुक्ला ने पुलिस पर कपड़े फाड़ने और अभद्रता का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- नीट रिजल्ट को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन, स्टूडेंट्स ने की फिर से परीक्षा कराने की मांग

छात्रसभा के पदाधिकारियों ने कहा कि ये प्रदर्शन सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए था और वे अपने छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नीट और नेट जैसी परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं बार-बार हो रही हैं, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है।

उन्होंने एजेंसी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसे सुधारने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर जल्द ही और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे अपने विरोध को और तेज करेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में पूजा शुक्ला, अनिल यादव मास्टर, अवनीश यादव, इमरान चौधरी, विक्रम परिहार, वैभव सैनी, विक्रम यादव, माधुर्य सिंह मधुर, शिवांशु तिवारी, राज साहनी, ममता शर्मा, कांची सिंह, सुनिधि यादव, कान्हा, शिवम सिंह, जाहिद, शुभम यादव, योगेश वर्मा, आयुष यादव, अखिलेश भारती, अभय यादव, राम प्रकाश मौर्य, अयाज अली व परवान आलम समेत अन्‍य मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- NEET का पेपर कैंसिल कराने व शिक्षा मंत्री के इस्‍तीफे की मांग को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस