नीतीश कुमार के पलटने पर अखिलेश का बीजेपी पर निशाना, ‘एक भावी प्रधानमंत्री को साजिश कर सीएम के पद तक कर दिया सीमित’

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। इंडिया गठबंधन व आरजेडी को झटका देते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर भाजपा के पाले में लौटते हुए बिहार में सरकार बना ली है। नीतीश ने आज नौवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली है। वहीं यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने इसके लिए भाजपा को जिम्‍मेदार ठहराया है। अखिलेश ने कहा है कि बीजेपी ने साजिश कर एक भावी प्रधानमंत्री को सीएम के पद तक ही सीमित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- मुख्‍यमंत्री के पद से इस्‍तीफा देकर बोले नीतीश कुमार, राजद के साथ रहकर नहीं लग रहा था ठीक

बिहार में राजनीतिक समीकरण बदलने के बाद आज अखिलेश ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये भाजपा का लोकसभा चुनाव हारने की हताशा का नतीजा है, जिसने साजिश कर एक भावी प्रधानमंत्री को अपने साथ मिलाकर मुख्यमंत्री के पद तक ही सीमित कर दिया।

बिहार के सम्‍मान व भाजपा को हराने के लिए वोट करेगी जनता

अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने बिहार की जनता का अपमान किया है और जनमत का भी। जनता इस अपमान का जवाब भाजपा गठबंधन को लोकसभा का चुनाव हराकर देगी। बिहार का हर निवासी अपना अगला वोट, बिहार के सम्मान को बचाने के लिए डालेगा और भाजपा को हराने के लिए।

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे का तंज, आया राम गया राम हैं नीतीश कुमार
विश्‍वासघात का बना नया कीर्तिमान

साथ ही सपा सुप्रीमो ने आज यह भी दावा किया कि भाजपा अपने जीवनकाल में इतनी कमजोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गयी। आज विश्‍वासघात का नया कीर्तिमान बना है। जनता इसका करारा जवाब देगी। कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसी की इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती।

यह भी पढ़ें- नौवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री बनें नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा ने भी ली डिप्टी CM पद की शपथ