नेहा सिंह राठौर पुलिस के सामने नहीं हुईं पेश, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

नेहा सिंह राठौर
नेहा सिंह राठौर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजनीतिक मुद्दों पर अपने गायन से बेबाक राय रखने वाली मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने शुक्रवार को हजरतगंज कोतवाली में अपनी हाजिरी माफी की अर्जी दाखिल की। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, नेहा को आज 11 बजे कोतवाली में पहलगाम आतंकी हमले पर उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़े मामले में बयान दर्ज कराना था, हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश होने में असमर्थता जताई है।

नेहा ने कोतवाली में एक अर्जी दाखिल कर कहा कि हाल ही में उनके कान का ऑपरेशन हुआ है, जिसके कारण दर्द और स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वे बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित नहीं हो सकतीं। उन्होंने ने 15 दिन बाद बयान दर्ज करवाने की बात कही है। साथ ही अपनी अर्जी में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) का भी जिक्र किया, जिसमें इस मामले को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नेहा की अर्जी पर विचार किया जा रहा और विवेचक जल्द ही अगली तारीख तय कर सकता है। हजरतगंज कोतवाली के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मामला संवेदनशील होने के कारण कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा। नेहा के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किल जांच में पूरा सहयोग करेंगी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से आज उपस्थित होना संभव नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी पर टिप्‍पणी केस में नेहा राठौर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया झटका, पुलिस के सामने होना पड़ेगा पेश

मालूम हो कि नेहा राठौर के खिलाफ हजरतगंज थाने में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी के आधार पर एफआइआर दर्ज की गई थी। इस मामले में उन्होंने लखनऊ हाईकोर्ट की शरण ली थी, जहां उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक और एफआइआर रद्द करने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए 26 सितंबर को विवेचक के समक्ष बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया था। नेहा सिंह राठौर अपनी लोक गीतों और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं, जिसके चलते वे अक्सर भाजपा सरकार के टारगेट पर रहती हैं।

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले से जुड़ी पोस्ट करना LU की प्रोफेसर को पड़ा भारी, यूनिवर्सिटी ने जारी किया मेडुसा को नोटिस