सहकारी आवास निगम अध्‍यक्ष के बेटे ने छत से कूदकर दी जान

ड्राइवर
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। पार्क रोड हजरतगंज निवासी सहकारी आवास निर्माण एवं वित्‍त निगम अध्‍यक्ष के 25 वर्षीय बेटे ने छत से कूदकर जान दे दी। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में रोना-पीटना मच गया।

कहा जा रहा है कि बीटेक करने के बाद सीविल सर्विसेज की तैयारी करने के साथ ही युवक मानसिक रूप से अवसाद में रहता था। मृतक के पिता के अलावा परिवार के अन्‍य लोग भी सरकारी विभागों में ऊंचे पदों पर तैनात है।

यह भी पढ़े- एड्स से परेशान पति-पत्‍नी ने फांसी लगाकर दी जान, दो साल पहले हुई थी शादी

पार्क रोड 28 विजवा हाउस निवासी मुदित वर्मा सहकारी आवास निर्माण एवं वित्‍त निगम लिमिटेड के अध्‍यक्ष है। बेटा हर्षित वर्मा सीविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। आज सुबह घर के नीचे हर्षित की लाश देख लोगों ने इसकी जानकारी उन्‍हें दी।

यह भी पढ़े- अवसाद में विवाहिता समेत अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

मुदित वर्मा ने बताया कि हर्षित सीविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। वह रात में किस समय छत से कूदा इसकी जानकारी उन्‍हें खुद भी नहीं है। हर्षित बसपा सुप्रीमो मायावती के करीबी ब्‍यूरोक्रेट स्‍व. शशांक शेखर का सगा भतीजा भी था। घटना की जानकारी लगते ही तमाम अफसर मुदित वर्मा के घर के अलावा पोस्‍टमॉर्टम हाउस पहुंचे।

इंस्‍पेक्‍टर हजरतगंज धीरेन्‍द्र कुमार उपाध्‍याय ने बताया कि मुदित वर्मा ने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर बेटे के आत्‍महत्‍या करने की तहरीर दी है। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े- हफ्ते भर में एक ही स्‍कूल के दूसरे छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया, पढ़े सुसाइड नोट

इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार हर्षित काफी समय से अवसाद में रहने लगा था। जिसके चलते केजीएमयू के डॉक्‍टर एनसी तिवारी उसका इलाज भी कर रहे थे। हर्षित पिता के अलावा मां वंदना, भाई पु‍लकित और शौर्य के साथ रहता था।