पत्रकारों की समस्याओं के लिए CM से मिलेगी UPA

कोराना काल
फाइल फोटो।

आरयू रिर्पोटर

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर आज यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन (यूपीए) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व दिनेश शर्मा को बधाई दी है।

यूपीए के अध्यक्ष कायम रजा राहिल ने उम्‍मीद जताई है कि प्रदेश की नई सरकार मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ही प्रदेश के हजारों गैर मान्यता पत्रकारों के लिए भी बेहतर काम करेगी। इसके अलावा उपेक्षा के शिकार पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर कदम उठाएगी।

सपा सरकार ने गैर मान्‍यता प्राप्‍त पत्रकारों के साथ किया भेदभाव

श्री0 राहिल ने कहा कि एसोसिएशन ने पूर्व की सपा सरकार के सामने भी गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याएं रखी थी। जिनमे प्रमुख रूप से पत्रकारों को सरकारी अस्पतालों मे मुफ्त बेहतर चिकित्सा सुविधा समेत उनकी सुरक्षा संबंधी मांगे की गई थी।

लेकिन पूर्व की सपा सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रहरी गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के साथ हमेशा ही भेदभाव किया। जबकि यह पत्रकार सच्ची लगन और निष्ठा के साथ सरकार की उपलब्धियों को जनता तक और जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुचाने में अहम भूमिका अदा करते है।

पत्रकारों के लिए जारी किया हेल्‍प लाइन नंबर

यूपीए के सचिव खालिद रहमान ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी समेत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा से मुलाकात करेगा।

सचिव ने यह भी जानकारी दी कि पत्रकार अपनी समस्याओं की जानकारी यूपीए के महामंत्री जकी हुसैन भारती के व्हाटसएप नम्बर 7897264363 पर भी दे सकते है। यूपीए उनकी समस्‍याओं को प्रदेश सरकार के सामने रखकर निदान की मांग करेगी।