आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा किसी परिवार द्वारा संचालित होने वाला दल नहीं है, बल्कि संगठन के आधार पर आगे बढने वाला राजनैतिक पार्टी है। यह बातें गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कही।
साथ ही कहा है कि संगठनात्मक दृष्टि से सेक्टर संरचना पार्टी की सफलता को निर्धारित करने का एक बड़ा फैक्टर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आहवान करते हुए कहा कि हर सेक्टर को भाजपा का अभेद्य किला बनाना है, जिससे विपक्ष आपकी सक्रियता व समर्पण के आगे घुटने टेक दे।
प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के बारे में इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के साहसिक निर्णय तथा जनकल्याणकारी कामों तथा प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकार के कार्यों की पूंजी लेकर उसे बूथ तक पहुंचाने का काम भी करना हैं।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप में SP महोबा को भी किया निलंबित
आज प्रदेश अध्यक्ष ने सेक्टर प्रभारी व संयोजक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्नाव जिले के बांगरमऊ व बुलंदशहर विधानसभा के सेक्टर संयोजक व मंडल प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री व विधायकों से डिजिटल प्लेटफार्म पर जुड़ते हुए कही।
संगठन के केंद्र में है प्रत्येक कार्यकर्ता
स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि केंद्र व यूपी में भाजपा की सरकार आने के बाद हर गांव में बिजली, पानी, सड़क, सभी को आवास, शौचालय, बैंक एकाउन्ट, गैस कनेक्शन पहुंचाकर अन्त्योदय का संकल्प पूर्ण हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा विचार आधारित पार्टी है और इस विचार की रक्षा के लिए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व प. दीनदयाल उपाध्याय जैसे युग पुरूषों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। आज उन्हीं के बलिदान, त्याग, तपस्या और संघर्ष से भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक दल हैं। भाजपा की पूरी शक्ति संगठन के वैचारिक अधिष्ठान में निहित है। पार्टी के मूल में संगठन के विस्तार में ही सभी के राजनैतिक जीवन का ध्येय निहित है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के केंद्र में है।
वंशवाद व जातिवाद की राजनीति से देश बाहर निकल चुका
इस दौरान विपक्ष को निशाने पर लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वंशवाद व जातिवाद की राजनीति से देश बाहर निकल चुका हैं। अब विचार व कामों के आधार पर ही जनता राजनैतिक सफलता निर्धारित करती है। राष्ट्रहित में लिए गए निर्णयों के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा हुआ है और देश का जनमानस देश को तोड़ने वाले परिवारवादी व अलगाववादी विचारों को बार-बार नकार कर स्पष्ट संदेश भी दे चुका है।