NGT के आदेशों को ठेंगा दिखा लखनऊ में दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी, खतरनाक स्‍तर पर पहुंचा प्रदूषण

जमकर हुई आतिशबाजी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गंभीर स्‍तर पर पहुंचे प्रदूषण को देखते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पटाखें जलाने व बिक्री पर भी रोक लगा दी थी। जिसके बाद एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए यूपी में दीपावली पर जमकर आतिशबाजी  हुई, जिसकी वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्‍यूआइ) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

वहीं जिला और पुलिस की लापरवाही की वजह से लोगों में पर्यावरण को लेकर कोई चिंता नहीं दिखी। लखनऊ वासियों ने एनजीटी और प्रशासन के आदेश को ताक पर रख कर रात भर जमकर आतिशबाजी की। आतिशबाजी की वजह से वायु प्रदूषण खतरनाक स्‍तर पर पहुंच गया, जिसकी वजह से सांस के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआफ। वहीं लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 441 हो गया। शनिवार देर रात तक लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 881 पर था। जबकि कानपुर में एक्यूआइ लेवल 522, मुरादाबाद में 411, मेरठ और आगरा में भी 400 के पार पहुंच गया।

बता दें 0 से 50 डिजिट तक के एयर क्वालिटी इंडेक्स को अच्छा ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

यह भी पढ़ें- NGT के आदेश पर योगी सरकार ने लखनऊ-वाराणसी समेत इन 13 शहरों में लगाया पटाखे जलाने पर रोक

गौरतलब है कि एनजीटी के राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 13 शहरों में पटाखों की बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद न सिर्फ धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री हुई, बल्कि लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। जिसके बाद आलम ये रहा की लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्‍थ‍िति में पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- #Rajdhaniupdate: और जहरीली हुई दिल्ली की हवा, 422 पर पहुंचा AQI लेवल

एनजीटी के बैन के बाद जिला प्रशासन ने सभी पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस तो निरस्त कर दिए इसके बावजूद लोगों ने न सिर्फ पटाखा खरीदा पर जमकर उसे फोड़ा भी। पुलिस अवैध रूप से बिके पटाखों को रोकने में असफल रही, इसके बाद जब लोग आतिशबाजी करने लगे तो उन्हें रोकने में भी असफल रही, जबकि आदेश में कहा गया था कि पटाखा बेचने और उसे जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण पर NGT सख्‍त, दिल्‍ली समेत खराब गुणवत्‍ता वाले राज्‍यों में आज से पटाखे जलाने व बिक्री पर लगाया प्रतिबंध