आम्रपाली निर्माणाधीन बिल्डिंग की गिरी लिफ्ट, चार मजदूरों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

गिरी लिफ्ट
हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व लोगों की भीड़।

आरयू वेब टीम। ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली ग्रुप की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से चार मजदूर की मौत हो गयी, जबकी हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी के पास शुक्रवार सुबह हुआ, जहां आम्रपाली बिल्डर्स की तरफ से एक बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। गौर सिटी एक मूर्ति के पास आम्रपाली ड्रीम वैली में काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह लिफ्ट लगभग दस से ग्‍यारह मंजिल ऊपर से गिरी है। जिस टाइम ये हादसा हुआ, लिफ्ट में नौ लोग सवार थे, जिनमे ज्यादातर मजदूर थे। लिफ्ट की मोटर ऊपर ही रह गई और लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। जिससे मौके पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बिहार के रहने वाले इस्ताक, अरुण, विपोत मंडल, आरिस के रूप में हुई है। घायलों की पहचान अशुल,अब्दुल कुलदीप, कैफ और अरबाज के रूप में हुई है। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि नोएडा में सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में काम क्‍यों कराया जा रहा था, क्‍या लिफ्ट ओवरलोड थी। इन सब बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें- PGI में निर्माणाधीन मैरेज हॉल की लिफ्ट गिरने से ठेकेदार समेत मजदूर की दर्दनाक मौत, एक भर्ती

हादसे की जानकारी देते हुए डीएम मनीष वर्मा ने बताया, ‘लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोगों को गंभीर हालत में सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन की एक टीम सिटी हॉस्पिटल में भी मौजूद है। घटनास्थल पर अधिकारी मौजूद हैं और अब कोई भी वहां फंसा हुआ नहीं है। घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है और साथ ही मामले की जांच भी जारी है।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए कार्यवाई के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके उचित इलाज की व्यवस्था करने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में गिरी निर्माणाधीन मकान की छत, नीचे सो रहे पति-पत्‍नी व दो बेटों की दर्दनाक मौत, 11 घायल