आरयू वेब टीम। देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं मंगलवार को ताजा मामला नीति आयोग में काम करने वाले एक कर्मचारी का सामने आया है। जांच में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसकी जानकारी नीति आयोग ने दी। साथ ही बताया कि बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।
नीति आयोग ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर बताया कि, ‘नीति भवन में काम करने वाले एक कर्मचारी को जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सभी दिशानिर्देशों का नीति आयोग पालन कर रहा है। बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।’ बिल्डिंग में डिसइन्फेक्शन और सेनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही कोविड पॉजिटिव पाए गए शख्स के संपर्क में आए सभी लोगों को सेल्फ क्वारेंटाइन में रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति भवन व लोकसभा सचिवालय तक पहुंचा कोरोना, मचा हड़कंप, 125 परिवारों को किया गया क्वारेंटाइन
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही इससे पहले राष्ट्रपति भवन व लोकसभा सचिवालय में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ चुका है।
24 घंटे में 1543 नए मामले आए सामने, 62 की मौत
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है।