बड़े पैमाने पर खत्‍म हुआ रोजगार, इसलिए नौकरियों पर बात करने से कतराती है मोदी सरकार: प्रियंका

सांठगांठ
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। गत पांच वर्षों में 3.64 करोड़ नौकरियां जाने से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के साथ ही ये दावा किया कि इतने बड़े पैमाने पर रोजगार खत्म होने की वजह से मोदी सरकार नौकरियों पर बात करने से कतराती है।

प्रियंका ने आज अपने सोशल मीडिया के माध्‍यम से एक खबर शेयर कर ट्वीट करते हुए कहा कि नौकरियां देने के तमाम बड़े वादों की हकीकत यही है। देश के सात बड़े क्षेत्रों में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं। ट्वीट में कांग्रेस महासचिव ने ये दावा किया, बड़े-बड़े नामों और विज्ञापनों का नतीजा है तीन करोड़ 64 लाख बेरोजगार लोग। तभी तो सरकार नौकरी पर बात करने से कतराती है।

यह भी पढ़ें- UP में सबसे ज्‍यादा बेरोजगारी, युवा, शिक्षामित्र दे रहें जान, योगी सरकार युवा महोत्‍सव मनाने में मस्‍त: कांग्रेस

प्रियंका ने जिस रिपोर्ट का हवाला दिया उसके मुताबिक देश में बीते पांच साल में 3.64 करोड़ नौकरियां सिर्फ सात प्रमुख क्षेत्रों में ही जा चुकी हैं। इनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार शामिल हैं। सर्वाधिक 3.5 करोड़ नौकरियां वस्त्र उद्योग क्षेत्र की हैं।

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं जो प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को बेरोजगारी को लेकर घेरा है। इससे पहले भी प्रियंका सहित तमाम कांग्रेस नेता समय-समय पर बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते है।

इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गत पांच वर्षों में 3.64 करोड़ नौकरियां जाने से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर रविवार को सवाल किया कि अगर युवाओं को उनके सपने पूरा करने का मौका नहीं मिलेगा तो फिर गणतंत्र कैसे मजबूत होगा। राहुल ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा कि गणतंत्र दिवस पर, आइए हम उन करोड़ों शिक्षित युवाओं के लिए सोचें, जो रोजगार पाने के लिए संघर्षरत हैं। ये रोजगार ही उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने में सक्षम बनाएगा।

यह भी पढ़ें- आर्थिक मंदी, किसान व बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर