गणतंत्र दिवस 2020: राज्यपाल आनंदीबेन ने ली परेड की सलामी, झांकियों में दिखी सांस्कृतिक विरासत की झलकियां

परेड की सलामी
परेड की सलामी लेतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में भव्य परेड का आयोजन किया गया। चारबाग रेलवे स्‍टेशन से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक निकली परेड में एक तरफ जहां हमारी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन दिखायी दिया वहीं अलग-अलग विभागों और स्कूलों की झांकियों ने हमारी सांस्कृतिक विरासत की झलकियों से लोगों का मनमोह लिया। साथ ही देशभक्ति गीतों के साथ सेना, पुलिस व स्कूली बच्चे कदमताल करते दिखे।

सबसे आगे डी-90 भीष्मा टैंक चलेगा तो इसकी अगुवाई चीन-पाकिस्तान युद्ध के मेजर वात्सल्य तिवारी ने की। इसके पीछे-पीछे आइसीबी-बीएमपी-टू को लेकर सूबेदार बलिराम सिंह चले। एमएम लाईट मशीन, लाईट मशीन गन व नेटवर्क ऑपरेशन सिस्टम भी उनके साथ चला। इसके बाद यूपी पुलिस, 35 पीएसी बटालियन, एटीएस कमांडो दस्ता, राजस्थान आम्र्स कांटेविलरी, यूपी होमगार्ड, एनसीसी, नागरिक सुरक्षा संगठन, सैनिक स्कूल व होमगार्ड सहित शहर के कई स्कूली बैंड देशभक्ति गीतों की धुन पर कदमताल की।

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेशनल वॉर मेमोरियल में PM मोदी ने पहली बार शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

विधानभवन के सामने हुए आयोजन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। वहीं हाथ में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने सेना का उत्साह बढ़ाया। परेड के दौरान हेलीकॉप्टर से हो रही फूलों की बारिश में सेना का शक्ति प्रदर्शन लोगों में देशप्रेम की भावना का संचार करने वाला रहा। राष्ट्रगान कर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए गए।

परेड में जहां बुंदेलखंड का पारंपरिक राई लोकनृत्य आकर्षण का केंद्र था। वहीं गाजीपुर का धोबिया लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। वहीं रामेश्वरम इंटरनेशनल स्कूल ने पंजाबी लोक नृत्य, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी के बच्चों ने नमामि गंगे नृत्य, इरम पब्लिक कॉलेज के भारत के शूरवीर ड्रिल, सीएमएस राजेंद्रनगर प्रथम ने सौगंध मुझे इस मिट्टी की ड्रिल, बाल निकुंज गल्र्स अकादमी ने अतुल्य भारत नृत्य, लखनऊ पब्लिक कॉलेज विनम्रखंड ने पर्यावरण नृत्य, बाल विद्या मंदिर चारबाग ने प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ नृत्य, एपीएम अकादमी सेनानी विहार ने ऐ मेरे वतन के लोगों नृत्य, सीएमएस महानगर में स्वच्छता ही ज्याति जागी रे नृत्य, बाल विद्या मंदिर ने हम फिट तो इंडिया फिट ड्रिल की प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें- 71 वें गणतंत्र दिवस: समारोह में भारत का शक्ति प्रदर्शन, सेना के शौर्य, नारी शक्ति व आकाश से लेकर भीष्म टैंक के दिखे जलवे