अब अमेरिका पर हुआ आतंकी हमला तो पाक के लिए नहीं होगा ठीक: हक्‍कानी

america pakistan relations

आरयू वेब टीम।

यूएस इंस्टिट्यूट ऑफ पीस में पाकिस्‍तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्‍कानी ने माना कि अमेरिका में अगर अब कोई आतंकी हमला होता हैं तो यह पाक के लिए ठीक नहीं होगा। अब अमेरिका पाक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है। इस दौरान मौजूद दक्षिण एशिया मामलों की जानकार लीजा कर्टिस ने भी कहा कि अमेरिका पर हुए आतं‍की हमले के तार पाक से जुड़े मिले तो पाकिस्‍तान के लिए ठीक नहीं होगा।

दोनों ने ही पाक को सर्तक रहने के लिए आगाह किया हैं। जिससे कि पाक अमेरिका के संबंध न बिगड़े। कार्टिस ने कहा कि पाक अगर आतंकियों के खिलाफ कुछ कड़े कदम उठायें तो उसके अमेरिका से संबंध और बेहतर हो सकते है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के पूर्व सहायक सचिव रॉबिन रेफेल से हुई बातचीत के दौरान हक्‍कानी और कार्टिस ने खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट पर भी बातचीत की। रॉबिन ने कहा कि पाकिस्‍तान अगर डोनॉल्‍ड ट्रंप की बनाई नीतियों को समर्थन करेगी तो हो सकता हैं कि अमेरिका उसकी सैन्‍य राशि को बढ़ा दे।