हिलेरी को हरा अमेरिका के राष्‍ट्रपति बने ट्रंप, कहा देश का करेंगे पुनर्निर्माण

डोनाल्ड ट्रंप

आरयू वेब टीम।

हिलेरी क्लिंटन को हराकर आज रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनॉल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया। 538 वोटों में से ट्रंप को जहां 276 वोट मिले, वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक हिलेरी क्लिंटन 218 वोट ही हासिल कर सकी।

‘सभी देशों से दोस्‍ती रखने की होगी कोशिश’

जनता को संबोधित करते हुए ट्रंप बोले कि सभी देशों से दोस्‍ती रखने की कोशिश होगी किसी से दुश्‍मनी नहीं। अपनी जीत को अमेरिका से प्‍यार करने वालों की जीत बताया। इसके अलावा उन्‍होंने अपने माता-पिता पत्‍नी और बहनों का भी शुक्रिया अदा किया। अमेरिका की विकास दर भी दोगुना करने का वादा किया।

हिलेरी ने फोन कर दी ट्रंप को बधाई

अमेरिका के 45 वें राष्‍ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने कहा कि हम अ‍मेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था दोगुनी करने के साथ ही उसका पुनर्निमाण करेंगे। ट्रंप ने जनता का शुक्रिया अदा करने के साथ ही कहा हम देश की सेवा करने के अपने वादे को पूरा करेंगे। बताया कि जीतने पर हिलेरी ने भी फोन कर उन्‍हें बधाई दी है। इसके साथ ही उन्‍होंने भी हिलेरी को कड़ी टक्‍कर देने के लिए शुक्रिया कहा।

जनता के बीच की क्लिंटन कि तारीफ

लगातार हिलेरी क्लिंटन को अपने निशाने पर रखने वाले अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति ने उनकी भी सराहना की। सिर्फ 18 महीने पहले राजनीत में कदम रखने वाले अरबपति रियल स्‍टेट के बिजनेस मैन ट्रंप अपनी जीत से काफी उत्‍साहित दिखाई दिए।

सबसे उम्रदराज राष्‍ट्रपति बनने का रेकार्ड किया अपने नाम

इस जीत के साथ ही 70 साल के ट्रंप ने अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्‍ट्रपति का रेकार्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रेकार्ड 1981 में जीते रोनाल्‍ड रीगन के नाम था। वह ट्रंप से उम्र से कुछ महीने छोटे थे। दूसरी ओर हिलेरी पहली अमेरिकी राष्‍ट्रपति बनने का गौरव पाने से चूक गई।