आरयू वेब टीम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। यहां शाह ने राजरहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के स्पेशल कंपोजिट ग्रुप कॉम्पलेक्स परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा, ” मोदी जी के पीएम बनने के बाद हमने विदेश नीति से अलग एक सक्रिय रक्षा नीति विकसित की है।” गृह मंत्री ने कहा कि आज बहुत गौरव और हर्ष का विषय है। एनएसजी के लिए जिस प्रकार की सुविधा उनको निश्चित होकर काम करने के लिए चाहिए, उस सुविधा की पूर्ति में आज हम एक कदम आगे बढ़ रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि एक साथ लगभग 245 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन हुआ है। गृह मंत्री ने कहा कि पांच साल के अंदर एनएसजी ने भारत सरकार से जो अपेक्षाएं रखी हैं, वो सारी की सारी अपेक्षाओं की पूर्ति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार करेगी। साथ ही गृहमंत्री ने एनएसजी कार्यक्रम में कहा कि हमारी नीति आंतकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की है और एनएसजी इसमें अहम भूमिका निभाती है। जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं और शांति भंग करना चाहते हैं उन्हें एनएसजी की मौजूदगी का डर होना चाहिए। अगर इसके बाद वो लोग नहीं रुकते हैं तो यह एनएसजी की जिम्मेदारी है कि वह उनसे मुकाबला करे और उन्हें परास्त करें।
यह भी पढ़ें- #GBC2 में 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं की नींव रख बोले शाह, लखनऊ से होकर जाता है पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का रास्ता
इस दौरान गृह मंत्री ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘आर नोइ अन्योई’ (और अत्याचार नहीं) अभियान शुरू किया। वहीं शहीद मीनार मैदान में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने ये दावा किया कि “हम 2021 विधानसभा चुनावों के बाद दो-तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में अगली सरकार बनाएंगे।”
अमित शाह ने कहा कि देश के बनाए नागरिकता संशोधन कानून का टीएमसी सुप्रीमो विरोध कर रही हैं, लेकिन हम इस कानून से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी चुनाव में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। अमित शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी जब विपक्ष में थीं तो उन्होंने शरणार्थियों के लिए नागरिकता का मुद्दा उठाया था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए ले आए तो वह एकबार फिर से कांग्रेस और वामपंथियों के साथ विरोध में खड़ी हैं।
ममता बनर्जी अल्पसंख्यकों में भय पैदा कर रही हैं कि वे अपनी नागरिकता खो देंगे। मैं अल्पसंख्यक समुदाय के सभी लोगों को आश्वासन देता हूं कि सीएए केवल नागरिकता देगा और किसी से यह वापस नहीं लेगा। यह किसी भी तरह से आपको प्रभावित नहीं करेगा।’