आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान देकर देश के साथ ही विदेशों में भी सुर्खियों में आई भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के साथ नवीन जिंदल को भी बीजेपी से निकाले जाने के बाद भी जहां लोगों का गुस्सा ठंडा नहीं हो रहा है। वहीं सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस बारे में अपना विरोध दर्ज कराया है। भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ मायावती ने मोर्चा खोलते हुए कहा है कि भाजपा के सख्ती से अपने लोगों पर शिकंजा कसना चाहिए। इन्हें सिर्फ पार्टी से निलंबित करने से काम नहीं चलेगा, ऐसे लोगों को जेल भेजा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- भारी विरोध के बाद BJP से निकाले गए नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल, शब्द लिए वापस
आज इस बारे में मायावती ने ट्विट करते हुए कहा कि, देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी। किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं। इस मामले में बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए। केवल उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए।
यह भी पढ़ें- PM मोदी-राष्ट्रपति दौरे के बीच BJP प्रवक्ता के बयान के विरोध में कानपुर में दुकान बंद करा रहे एक समुदाय की दूसरे से भिड़त, चलें पत्थर, गोली व बम, 18 गिरफ्तार
वहीं नूपुर शर्मा के बयान से कानपुर भड़की हिंसा को लेकर मायावती ने कहा कि कानपुर में हाल ही में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी। साथ ही, इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाईयों में निर्दोष लोगों को परेशान ना किया जाए, बीएसपी की यह भी मांग।