ओडिशा में रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

कामाख्या एक्सप्रेस
हादसे से भयभीत ट्रेन से बाहर इकट्ठा यात्री।

आरयू वेब टीम। ओडिशा में बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रेस्क्यू, एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।

बताया जा रहा है कि ओडिशा के कटक में चौद्वार के पास अचानक से तेज आवाज के साथ बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 12551) की 11 बोगियां पटरी से उतर गई हैं।  जिसके बाद नीलाचल एक्सप्रेस, धौली एक्सप्रेस, पुरुलिया एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही घटनास्थल पर राहत और बचाव शुरू किया गया। रेलवे प्रशासन का कहना है कि हम ये भी सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहे हैं कि फंसे हुए यात्री सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचें।

यह भी पढ़ें- बेपटरी हुए मालगाड़ी के छह डिब्‍बे, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें लेट

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि हमें कामाख्या एक्सप्रेस (15551) के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है। ‘अभी तक हमें जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे हैं।  आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं।’

हम रेलवे और ओडिशा सरकार के संपर्क में: सीएम हिमंता

वहीं कामाख्या एक्सप्रेस के डीरेल होने की घटना पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी मिली है। असम सीएमओ ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में हैं। हम सभी प्रभावित लोगों से संपर्क करेंगे।

यह भी पढ़ें- पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, दस डिब्बे बेपटरी, एक की मौत, कई घायल