आरयू वेब टीम।
लम्बे समय से चर्चा में चल रहे मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के मुरैना का रहने वाले प्रवीण यादव ने भी खुदकुशी कर ली है। प्रवीण व्यापम घोटाले में मुख्य रुप से आरोपित के रूप में जुड़ा था।
यह भी पढ़े- रेप के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, आंख में मिर्च झोंकर दरोगा-सिपाही को पीटा
इस मामले में लगातार प्रवीण से पूछताछ की जा रही थी। परिजनों का आरोप है कि प्रवीण मानसिक रूप से प्रताडि़त महसूस कर रहा था। काफी दिनों से गुमसुम रहता था इसके अलावा कोई रोजगार और व्यवसाय का साधन नहीं होने की वजह से भी उसके डिप्रेशन में रहता था।
यह भी पढ़े- गैंगरेप के आरोपित गायत्री प्रजापति गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मालूम हो कि कि व्यापम घोटाले में 50 से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, और दर्जनों लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। घोटाले में करीब 3000 लोग आरोपी बनाए गए हैं। इनमें छात्र, मां-बाप, राजनेता, बिजनेसमैन दलाल सहित उच्च कोटी के लोग शामिल हैं। करीब 1700 गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें से कुछ जमानत पर हैं तो कुछ जेल में हैं। वहीं करीब 500 लोग फरार बताए जा रहे हैं।