आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी में बदमाशों के सामने लगातार अपना इकबाल खोती पुलिस पर आज बीकेटी में हमला हो गया। रेप के आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंचे दरोगा-सिपाही की आंख में मिर्च झोंककर उनकी पिटाई कर दी गई। दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- नौकरी से लौट रही युवती को अगवा कर रेप की कोशिश, घिरने पर चलती विक्रम से फेका, मौत
हालांकि खुद गिरफ्तार होने से पहले महिलाओं ने आरोपित को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर भगा दिया। मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह की 10 जून को बीकेटी के अस्ती गांव निवासी आशीष के खिलाफ छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस विवेचना के दौरान मुकदमे में दुराचार की धारा बढ़ाई गई थी।

यह भी पढ़ें- पति का इलाज कराने आई महिला से KGMU में गैंगरेप, तहजीब का शहर हुआ शर्मसार
बुधवार को अस्ती गांव में आरोपी आशीष की गिरफ्तारी करने के लिए गई पुलिस टीम के एसआई नैपाल सिंह व नपेंद्र प्रताप सिंह पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया। दोनो की आखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया। इसके बाद डंडो से उनकी पिटाई कर दी। इसी बीच आरोपी भाग निकला ।
यह भी पढ़ें- पड़ोसी के घर खेलने गई पांच साल की बच्ची के साथ नाबालिग ने किया रेप
एसआई नैपाल सिंह की तहरीर पर कमला, रूबी और सावित्री के खिलाफ हमला, सरकारी कार्य मे बाधा, 7 क्रिमनल लॉ अमेंडेंट एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।