ओपी राजभर ने अपनाई अलग राह, बिहार चुनाव में सुभासपा ने घोषित किए 47 प्रत्याशी

ओपी राजभर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बिहार चुनाव में मन मुताबिक सीट न मिलने से नाराज सुहलदेव भारतीय समाज (सुभासपा) पार्टी के मुखिया ने अलग राह अपना ली है। सुभासपा ने बुधवार को अपने 47 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी की तरफ से लिस्ट जारी करके इसकी जानकारी दी गई हैं।

वहीं बिहार में ओपी राजभर द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों को बिहार भाजपा के लिए चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है। सुभासपा की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, जिन 47 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की गई हैं उसमें बिहार की ओबरा विधानसभा सीट से सुभासपा के बिहार अध्यक्ष उदय नारायण राजभर को मैदान में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें- महाराजा सुहेलदेव विजयोत्सव पर बोले ओपी राजभर, ‘NDA सरकार में मिला हमारे समाज को सम्मान’

साथ ही डुमरावं विधानसभा सीट से अखिलेश सिंह यादव, राजपुर विधानसभा सीट से शिव कुमार राम, रक्सौल विधानसभा सीट से धर्मवीर पासवान, नरकटिया विधानसभा सीट से संजय राजभर, भभुआ विधानसभा सीट से अमरजीत सिंह, चैनपुर विधान सभा सीट से सुशांक सिंह, गोह विधानसभा सीट से गुड्डू राजवंशी को प्रत्याशी बनाया है।

इन्हें भी बनाया प्रत्याशी-

बिहार चुनाव

बिहार चुनाव
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का ऐलान, छात्र सौ रुपये में भर पाएंगे प्रतियोगी परीक्षा फॉर्म