आरयू वेब टीम। एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कोविड-19 का पहला टीका लगवाया है। ओवैसी ने कहा कि मैंने आज कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है, जिन अफराद को भी वैक्सीन लेने की जरूरत है, वो अवश्य लें, खासकर बुजुर्गों से गुजारिश है कि आप फौरन इस वैक्सीन को लेकर अपने जान की हिफाजत करें और किसी भी किस्म के अफवाहों से बचें। हांलाकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उन्हें कोविशील्ड दी गई है या कोवैक्सीन।
वहीं इसकी जानकारी औवैसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि अलहमदुलिल्लाह आज वैक्सीन की पहली डोज ली। टीकाकरण न सिर्फ आपको कोविड-19 से बचाता है, बल्कि सभी के लिए खतरे को कम करता है। मैं हर योग्य इंसान से अपील करूंगा कि जल्द से जल्द अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें और टीका लगवाएं। अल्लाह हमें इस महामारी से बचाए!
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देशवासियों से कही ये खास बातें
बता दें कि जब पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाई थी तब ओवैसी ने कोविशील्ड पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड पर जर्मनी की सरकार के एक दावे का हवाला देते हुए सरकार से स्थिति साफ करने को कहा था।