आरयू वेब टीम।
तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके एम करुणानिधि का मंगलवार की शाम चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। 94 वर्षीय डीएमके प्रमुख व द्रविड़ राजनीति के भीष्म पितामह की पहचान वाले एम करुणानिधि का पिछले दस दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था।
बता दें कि पूर्व सीएम व डीएमके प्रमुख होने के साथ ही करुणानिधि सफल राजनेता, फिल्म लेखक, गीतकार, साहित्यकार, कार्टूनिस्ट और पत्रकार भी थे। रक्तचाप कम होने के बाद 28 जुलाई को उन्हें गोपालपुरम स्थित आवास से कावेरी अस्पताल भेजा गया था।
यह भी पढ़ें- एमजीआर की समाधि के पास मरीन बीच पर दफनाया गया जयललिता का शव
पहले वह वार्ड में भर्ती थे, बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। उनके महत्वपूर्ण अंगों की कार्यक्षमता को बनाए रखना कई दिनों से चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा था। अस्पताल ने आज अपने बयान में कहा कि बचाने के तमाम प्रयासों के बावजूद करूणानिधि ने शाम छह बजकर दस मिनट पर अंतिम सांस ली है। करुणानिधि का बुधवार शाम को मरीना बीच पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- नहीं रहें दुनिया को ब्लैक होल और बिग बैंग की थ्योरी समझाने वाले स्टीफन हॉकिंग
वहीं उनके निधन की सूचना लगते ही समर्थकों का हुजूम अस्पताल और उनके आवास पर उमड़ा पड़ा। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत देश के प्रमुख नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। दूसरी ओर तमिलनाडु सरकार ने सात दिनों के राजकीय शोक का ऐलान किया है।
द्रविड़ आंदोलन की उपज एम करुणानिधि अपने लगभग छह दशकों के राजनीतिक करियर में ज्यादातर समय राज्य की सियासत का एक ध्रुव बने रहे। वह 50 साल तक अपनी पार्टी डीएमके के अध्यक्ष भी रहें।
Deeply saddened by the passing away of Kalaignar Karunanidhi. He was one of the senior most leaders of India.
We have lost a deep-rooted mass leader, prolific thinker, accomplished writer and a stalwart whose life was devoted to the welfare of the poor and the marginalised. pic.twitter.com/jOZ3BOIZMj
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2018
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight.#Karunanidhi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018