सपा-बसपा व कांग्रेस को अपने बंगले और हवेली बनवाने से नहीं थी फुर्सत: योगी

विरोधियों पर योगी का हमला
द्वीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करते सीएम साथ में अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सपा-बसपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों को अपने स्वयं के बंगले और अपने परिवार के विकास के साथ-साथ प्रदेश के पैसों को लुटाकर विदेशों में अपनी हवेलियां और होटल बनवाने से फुर्सत नहीं थी उनसे यह उम्मीद करना कि वह अति पिछड़ों, दलितों, गरीबों के बारे में सोचेंगे, यह कोरी कल्पना होगी।

आज विश्‍वसरैया सभागार में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित समाजिक प्रतिनिधि बैठक में सीएम ने सपा-बसपा सरकारों की सोच को विकास विरोधी बताते हुए कहा कि आज अति पिछड़ा, दलित, गरीब व वंचित वर्ग के लोग इस सच को जान गये हैं कि उनके हितों पर डकैती डालने वाले लोग कौन थे।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर से दुधवा के बीच बनेगी सड़क, योगी की कैबिनेट में इन तीन प्रस्‍तावों पर भी लगी मुहर

वहीं भाजपा सरकार की बात करते हुए योगी बोले कि हम जाति, धर्म, मजहब को देखे बिना सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबो, वंचितों, दलितों व अति पिछड़ो को मिले, इस काम को भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार कर रही है। हमारी सरकार बिना भेदभाव हर व्यक्ति की सुरक्षा समृद्धि की गांरटी दे रही है।

पक औद्योगिकीकरण के तरफ बढ़ रहे

वहीं राजधानी में होने वाले राष्‍ट्रपति के कार्यक्रम का भी जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि 10 अगस्त को लखनऊ में राष्ट्रपति ‘वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडेक्ट’ कार्यक्रम का शुभारेंभ करेंगे। यह यूपी के परम्परागत उत्पाद को प्रमोट करने की दृष्टि से बहुत बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा प्रदेश में हम व्यापक औद्योगिकीकरण के तरफ बढ़ रहे है, क्यों कि विकास आज की अवश्यकता है। अगर हम विकास नहीं करायेंगे तो लोगों को रोजगार, नौकरी और उनके आवश्कताओं की पूर्ति उपलब्ध करा पाना कठिन होगा।

कार्यक्रम में ये दिग्‍गज भी रहें मौजूद

इस अवसर पर उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, पिछड़वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग आयोग वित्त निगम के अध्यक्ष बाबू राम निषाद, प्रदेश महामंत्री एवं पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रभारी विजय बहादुर पाठक, सहप्रभारी ब्रज बहादुर, कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति, विधायक ब्रजेश प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे। संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश गोला ने किया।

यह भी पढ़ें- बोले योगी, सपा-बसपा से कई गुना निवेश सिर्फ 16 महीनों में हुआ