पहले चरण में मोहान रोड के सेक्‍टर छह-सात में होगा विकास, अवस्थापना के 180 करोड़ से अन्‍य योजनाओं की सड़क, पार्क व झीलें संवारेगा एलडीए

अवस्थापना विकास निधि
अफसर-इंजीनियरों के साथ अवस्थापना विकास निधि की बैठक करतीं कमिश्‍नर व वीसी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। एलडीए की मोहान रोड योजना में बिजली के खंभे नहीं दिखेंगे। यहां बिजली सप्‍लाई के लिए भूमिगत केबल डाला जाएगा। साथ ही पहले चरण में योजना के सेक्‍टर छह व सात में एलडीए विकास कार्य करेगा। मंगलवार को आज इस बारे में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने समीक्षा की।

दूसरी ओर आज मंडलायुक्‍त रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई अवस्थापना विकास निधि की बैठक में ग्रीन कॉरिडोर समेत सड़क, पार्क व झीलों आदि के विकास व सौंदर्यीकरण के कामों के लिए 180 करोड़ के कामों को मंजूरी मिल गयी है।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने करीब 785 एकड़ में विकसित की जा रही मोहान रोड योजना में आठ सेक्टर बनेंगे। हर सेक्टर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शॉपिंग सेंटर, बारात घर और वेडिंग जोन बनाया जाएगा, जबकि बिजली सप्‍लाई के लिए सड़क व नाली के बीच सर्विस ट्रेंच के नीचे अंडरग्राउंड केबल बिछाये जाएंगे। पहले चरण में सेक्टर छह व सात में सड़क, नाली, सीवर, वॉटर सप्लाई व सर्विस ट्रेंच का विकास कार्य होगा, जिसके लिए 50 करोड़ का टेंडर भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें- मोहान रोड योजना में 103 एकड़ के स्‍पेशल शैक्षिक एरिया को अब एक ही एजुकेशनल ग्रुप खरीद सकेगा, ले-आउट में हुआ थोड़ा सा बदलाव

वीसी ने बताया कि सेक्टर छह में कुल 406 प्लॉट व सात पार्क विकसित होगा। प्रत्येक पार्क 4000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में फैला होगा। इसके अलावा सेक्टर सात में कुल 561 प्लॉट व चार पार्क प्राधिकरण बनाएगा। यहां प्रत्येक पार्क 12 सौ वर्ग मीटर का होगा। दोनों सेक्टर में रोड बनते ही पार्कों के लिए सिविल व हाॅर्टिकल्चर के काम शुरू करा दिए जाएंगे।

योजना में शुरू हुआ काम

वीसी ने आज बताया कि मौके पर विकास कार्य शुरू हो चुका है। जिसके अंतर्गत कलियाखेड़ा और प्यारेपुर गांव की सीमा पर करीब एक एकड़ में दो पोटा केबिन स्थापित करते हुए साइट ऑफिस, स्टोर व पार्किंग एरिया बनाया गया है।

आबादी क्षेत्र का भी कराएं सर्वे

समीक्षा के दौरान प्रथमेश कुमार ने इंजीनियरों को निर्देश दिया है योजना के साथ ग्रामीण आबादी क्षेत्र में भी सड़क, नाली व सीवर जैसे काम कराना है, इसके लिए भी सर्वे कराते हुए जल्द ही विकास कार्य शुरू कराएं। उपाध्यक्ष ने बताया कि स्थल पर परिसम्पत्तियों के मूल्यांकन के लिए सर्वे कराया जा रहा, ताकि काश्तकारों को समय से मुआवजा दिया जा सके।

सभी सेक्टर में होगा पांच कैटेगरी का प्‍लॉट

उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना के सभी सेक्‍टर में कुल पांच कैटेगरी के आवासीय प्‍लॉट होंगे। इसमें 112.5 वर्ग मीटर, 162 वर्ग मीटर, 200 वर्ग मीटर, 288 वर्ग मीटर व 450 वर्ग मीटर के भूखंड होंगे।

वहीं अवस्‍थापना की बैठक के बारे में प्रथमेश कुमार ने बताया कि करीब  70 करोड़ से प्रस्तावित ग्रीन कॉरिडोर, जी-20 रोड व सरोजनीनगर क्षेत्र में यातायात संबंधी कार्यों के लिए स्वीकृति मिली है। इसके अलावा मोतीझील, बटलर झील, विराज खंड की झील व जानकीपुरम के सेक्टर-ई स्थित जलाशय के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए 26 करोड़  मंजूर हुए हैं।

यह भी पढ़ें- बिल्‍डरों की नाराजगी के बाद बैकफुट पर आया एलडीए, शुरू होने से पहले ही छोटी हुई वेलनेस सिटी, बोर्ड बैठक में इन फैसलों पर भी लगी मुहर

इसी क्रम में शहर के विभिन्‍न चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 6.2 करोड़ स्वीकृत हुए, जिसमें लोक निर्माण विभाग से तालमेल बनाकर काम कराएं जाएंगे। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों में सड़क निर्माण के लिए 16.52 करोड़ व नाली के लिए चार करोड़ दिये गये।

दस करोड़ से चमकेगा रिवर फ्रंट

इसके अलावा विभिन्‍न जगाहों पर पार्क, ग्रीन बेल्ट व अयोध्या रोड स्थित शक्ति वन के बाकी कामों के लिए 29 करोड़ मंजूर हुए। साथ में गोमती रिवर फ्रंट पर हाईमास्ट लाइटें व स्प्रिंक्लर के लिए करीब 10 करोड़ की मंजूरी मिली है।

बैठक में एलडीए अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष के अलावा सचिव विवेक श्रीवास्तव, एडीएम राकेश सिंह, प्राधिकरण के कार्यवाहक चीफ इंजीनियर अवनीन्द्र सिंह, अधिक्षण अभियंता नवनीत शर्मा समेत अन्य अधिकारी व इंजीनियर मौजूद रहें।