महीने के पहले ही दिन लगा महंगाई का झटका, फिर बढ़ा LPG सिलेंडर का दाम

एलपीजी सिलेंडर

आरयू वेब टीम। महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा है। 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी हो गई है, जिसके तहत प्रति सिलेंडर 16.50 रुपये कर दिए गए हैं। इससे पहले नवंबर की पहली तारीख को भी सिलेंडर के दाम बढ़े थे। हांलाकि देशभर में बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं।

वहीं अब 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की राजधानी दिल्ली में अब कीमत 1818.50 रुपये उपभोक्ताओं को चुकानी होगी। नवंबर के महीने में भी इस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले एक अक्टूबर को ये सिलेंडर 1740 रुपये का दिया जा रहा था। ये बढ़ोतरी लगातार 5वें महीने देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें- देश में थोक महंगाई दर और ऊंचाई पर पहुंची, जनता परेशान

आइओसीएल के अनुसार, कोलकाता में अब इस सिलेंडर की कीमत 1927.00 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1754.50 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1771 रुपये हो गई है। चेन्नई में अब तक यह सिलेंडर 1964.50 रुपये में बिक रहा था, जो अब 1980.50 रुपये का हो गया है।

यह भी पढ़ें- त्योहारों के सीजन में जनता को महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम में हुआ इजाफा