पेशी के लिए रामपुर भेजे गए आजम, बोले मेरे साथ किया जा रहा आतंकी जैसा सलूक

आतंकी जैसा सलूक

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गिरफ्तारी के बाद सीतापुर जेल भेजे गए आजम खां, उनकी पत्‍नी और बेटे को शनिवार को रामपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया है। पेशी में ले जाते वक्‍त समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता ने जेल में हो रहे सलूक के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे साथ  बहुत अमानवीय बर्ताव हुआ है।

पेशी के लिए सीतापुर जेल से निकलते समय सांसद आजम खां ने मीडिया से कहा कि जेल में मेरे साथ आतंकवादी जैसा सलूक किया जा रहा है। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आजम खां पुलिस की टाटा सूमो गाड़ी में सीतापुर जेल से बाहर निकले, जिसके बाद रामपुर में आजम व उनके परिवार को आज एडीजे-6 की कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें-पत्‍नी व बेटे के साथ कोर्ट में पेश हुए आजम, तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड और दो पासपोर्ट होने के मामले में दर्ज मुकदमे की भी आज सुनवाई होनी है। ये मुकदमे भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराए हैं। आकाश सक्सेना के वकील संदीप सक्सेना ने बताया कि शनिवार को एडीजे-6 की कोर्ट में अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और पासपोर्ट मामले में सुनवाई है।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी-बेटे के साथ रामपुर से सीतापुर जेल में शिफ्ट किए गए आजम खान

इससे पहले शुक्रवार को आजम खां के बड़े बेटे अदीब आजम खान के साथ आई उनकी बहू साजिया उन सबसे मिलने सीतापुर जेल पहुंचीं और कारागार प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। बहू साजिया ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके सास और ससुर बीमार हैं। कारागार प्रशासन ने उन्हें बीमारी की हालत में दवाओं का इंतजाम नहीं किया। इतना ही नहीं सांसद आजम खां और उनकी पत्‍नी को जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराईं। रातभर मच्छरों ने परेशान किया है। उधर, आरोपों को एक सिरे से कारागार प्रशासन ने नकारा है।

बता दें स्वार से विधायक रहे बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में आरोपी सपा सांसद आजम खां ने बुधवार को पत्‍नी एवं शहर विधायक तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम के साथ बुधवार कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था।

यह भी पढ़ें- आजम के समर्थन में उतरे मुलायम, कार्रवाई को बताया साजिश, कहा जुल्‍म के खिलाफ पूरे देश में होगा आंदोलन खुद करूंगा अगुवाई

अदालत ने तीनों सपा नेताओं को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। अगले दिन ही उन्हें रामपुर जेल से प्रशासनिक व्यवस्था के आधार पर सीतापुर जेल स्थानांतरित किया गया। गुरुवार की भोर में रामपुर पुलिस ने तीनों को सीतापुर जेल में दाखिल कराया हैं। सांसद आजम और इनके पुत्र विधायक अब्दुल्ला आजम खान जेल की विशेष सुरक्षा बैरक में रखे गए हैं। पत्‍नी विधायक तंजीन फातिमा महिला वार्ड में हैं।