आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज अपनी पार्टी के नेता व सांसद आजम खां के बचाव में उतरे हैं। मुलायम सिंह ने करीब दो साल बाद लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता की। जहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आजम ने गरीबों की लड़ाई लड़ी। चंदे के पैसे से रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी बनाई, जिसमें देश-विदेश के छात्र पढ़ते हैं। इसमें मेरा और मेरे साथियों का भी सहयोग रहा है। ये सारी कार्रवाई एक साजिश है।
मुलायम ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल खड़ा किया कि सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला इंसान डेढ़ दो बीघा जमीन की बेईमानी नहीं कर सकता है। दो बीघा जमीन के लिए 27 मुकदमे क्यों दर्ज करा दिए गए? मुलायम ने आजम पर दर्ज मुकदमों को बेबुनियाद और साजिश करार दिया।
यह भी पढ़ें- आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी से कब्जा हटाने का आदेश, चुकाने होंगे 3.27 करोड़
उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से आजम के समर्थन में आने की अपील भी की। उन्होंने कहा मैं सपा नेताओं से बात करके आंदोलन की रूपरेखा तैयार करूंगा। हम आजम खां पर जुल्म बर्दाश्त नही करेंगे। उन्होंने आजम को ईमानदार व देश का नेता बताया।
मुलायम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा आजम खां संघर्ष करके निकले हैं। उन्होंने विधायक कोटे की राशि भी विश्वविद्यालय में लगा दी है। मुलायम ने प्रदेश के सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेता से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आजम खां को अपमानित किया जा रहा है, उसके खिलाफ सभी तैयार हो जाएं। पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा और इस आंदोलन की अगुआई मैं स्वयं करूंगा।
यह भी पढ़ें- सपा सांसद आजम भू-माफिया घोषित, UP एंटी भू-माफिया पोर्टल पर किया गया रजिस्टर्ड
आजम की तारीफ करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि साधारण परिवार से होते हुए भी ईमानदारी से मेहनत की है। भीख मांग-मांग के विश्वविद्यालय तैयार किया है। विश्वविद्यालय से बाहर जमीन को आधार बनाकर 13 मुकदमे किए गए। डकैती, लूट जैसे मुकदमे किए गए। ये पूरी तरह बदले की करवाई है। हम आजम के पक्ष में हैं और रहेंगे।
इतना ही नही सपा संरक्षक ने यह भी कहा कि सरकार आजम खां को अपमानित करना बंद करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुछ नेता सपा को आजम खां के बहाने बदनाम करने चाहते हैं। आजम अपने संघर्षों से, विद्वता से देश के नेता बनें इसलिए भाजपा उनसे नाराज है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां पर भू-माफिया तक का टैग लग चुका है। उनके खिलाफ रामपुर में अब तक 76 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में आजम खां पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है।