आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान व पूर्व सीओ सिटी आलेहसन खां को अब भू-माफिया घोषित कर दिया गया है। एंटी भूमाफिया पोर्टल पर आजम खान और आलेहसन का नाम चढ़ गया है एसडीएम सदर पीपी तिवारी ने एंटी भूमाफिया पोर्टल पर आजम खान का नाम दर्ज कराया है। आजम पर आरोप है कि उन्होंने किसानों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया है, जिसे लेकर अब तक 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
मामले में डीएम रामपुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पोर्टल पर उसका नाम चढ़ाते हैं, जो किसी की जमीन पर कब्जा किए हो उसका क्रिमिनल एंगिल हो और वह अभी भी काबिज हो। दो मामले आ चुके हैं, जिसमें आजम खान के खिलाफ एफआईआर भी हुई है। सरकारी और प्राइवेट लोगों की तरफ से भी अपील की गई इसलिए उनका नाम पोर्टल पर चढ़ा दिया गया।
यह भी पढ़ें- संसद में जय श्रीराम पर एतराज नहीं, अल्लाह-हू-अकबर पर भी न हो: आजम खान
उन्होंने कहा कि हमने भू-माफिया पोर्टल पर आजम खान का नाम चढ़ा दिया, क्योंकि सीधे तौर पर उनका नाम दो मामलों में आया है और उनके सहयोगियों का भी नाम है। आजम खान के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, इसलिए उनका नाम पोर्टल पर जाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि नदी के किनारों की जमीन कब्जा करना प्रमाणित हुआ है। 26 किसानों की जमीन कब्जा जांच में पाया गया कि किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा जमाया।
यहां बताते चलें कि पीड़ित किसानों का आरोप है कि आजम अपने जौहर विश्वविद्यालय के लिए कई किसानों की सैकड़ों करोड़ की जमीन हड़प चुके हैं। उनके खिलाफ रामपुर के अजीमनगर थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहीं आजम पर लगे आरोपों को पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन के नेतृत्व में विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों की एक जांच समिति बना दी है। ये कमेटी रामपुर जाकर उनके खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों की जांच करेगी और उसके बाद अखिलेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति को ये रिपोर्ट सौंपेगे