शिवपाल ने कहा, ज्ञानवापी पर कोर्ट का जो भी होगा आदेश, पालन करेंगे सब

जनपंचायत में शिवपाल यादव
जनपंचायत को संबोधित करते शिवपाल यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट आने के बात तमाम हिन्दू संगठनों और राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सर्वे रिपोर्ट समेत अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है। ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पर शिवपाल यादव ने कहा, इस मामले को लेकर कोर्ट का जो भी आदेश होगा, उसका सब लोग पालन करेंगे।

शुक्रवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल ने कहा कि अभी इस पर कोर्ट का आदेश तो आने दीजिए। वहीं सपा नेता जब ममता बनर्जी के अलग चुनाव लड़ने के एलान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इतनी जल्दबाजी मत कीजिए। थोड़ा सा इंतजार अभी कर लो..जब बातचीत पूरी हो जाए तब इसे लेकर सवाल करना। हम इतना कह सकते हैं कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगा।

मोदी सरकार ने नहीं पूरा किया वादा, चीन ने किया कब्‍जा

वहीं मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है लगातार महंगाई बढ़ रही है। चीन ने देश की भूमि पर कब्जा कर लिया है सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा, खंडित मूर्तियों से नहीं साबित होता मंदिर, किराएदारों का भी किया जिक्र

दरअसल सपा नेता शिवपाल यादव ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर इटावा में तिरंगा झंडा फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, इस मौके पर उनके साथ बेटे आदित्य यादव भी मौजूद थे, सपा नेता ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि हमारे देश के संविधान के अनुसार जो हमारे देश के राष्ट्र नायकों ने जो संविधान बनाया है, उसके अनुसार ही चलें। तभी हमारे देश की तरक्की हो सकती है।

पीडीए की सहभागिता के बिना रामराज संभव नहीं

वहीं आज जसवंतनगर में शिवपाल यादव ने एक जनपंचायत को भी संबोधित किया। इस दौरान शिवपाल ने कहा कि गांधी और लोहिया ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े आदमी की देहरी तक खुशहाली पहुंचाने का ख्वाब देखा था। यही सामाजिक न्याय, अंत्योदय, समाजवाद व रामराज है। पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक भाइयों की सहभागिता के बिना यह असंभव है।

यह भी पढ़ें- आखिरकार एएसआइ ने कोर्ट में पेश की ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट